अजमेर.सीएम अशोक गहलोत की गुरुवार को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सख्ती का असर अब धरातल पर नजर आने लगा है. शुक्रवार को अजमेर जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई चिकित्सक और मेडिकल स्टाफ ड्यूटी से नदारद पाए गए. वहीं डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर और वेयरहाउस में भी दवाइयों की उपलब्धता कम मिली.
कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने जेएलएन अस्पताल में औचक निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ के हाजिरी रजिस्टर को खंगाला. उन्होंने उपस्थित और अनुपस्थित चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ के बारे में जानकारी जुटाई. जिसमें सामने आया, कि 44 चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ ड्यूटी से नदारद थे. इनमें से 2 ने मेडिकल लीव ले रखी थी. ड्यूटी से नदारद चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसके बाद कलेक्टर ने दवाइयों के डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर और वेयरहाउस में जाकर निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं सामने आईं. इसको लेकर कलेक्टर ने केंद्र संचालक को जमकर लताड़ लगाई.