अजमेर.राजस्थान महिला कल्याण मंडल की ओर से कोरोना महामारी में आर्थिक तंगी से जूझ रहे जरूरतमंद परिवारों को राशन किट प्रदान किए जा रहे हैं. राशन किट की वैन को जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने संस्था के कार्यों की सराहना भी की.
पढ़ें:करौली: महामारी रेड अलर्ट-जन अनुशासन पखवाड़ा के दौरान नियमों की पालना कराने के लिए अधिकारी नियुक्त
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि राजस्थान महिला कल्याण मंडल ने वास्तविक जरूरतमंदों का सर्वे करके उन्हे राशन किट देने का निर्णय किया है. इसी के तहत वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि कोई व्यक्ति अजमेर में भूखा नहीं रहे. इसको लेकर सर्वे किया गया और वास्तविक जरूरतमंदों को 10 किलो आटा सहित अन्य जरूरी सामग्री प्रदान की जाएगी. पहले 500 परिवारों को यह दिया जाएगा. इसके बाद भी अन्य की मदद की जाएगी.
अजमेर में कलेक्टर ने राशन किट वैन को दिखाई हरी झंडी पढ़ें:भूख मिटा रही रोटी बैंक: कोरोना काल में लोगों की भूख मिटा रहा रोटी बैंक, 150 से अधिक लोगों को मिल रहा मुफ्त भोजन
जरूरतमंदों को मिलेगा राशन किट
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जरूरतमंदों को राशन कार्ड वितरित किया जाएगा, क्योंकि लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है. 500 परिवारों को राशन किट वितरण किया जाएगा, जिसमें लोगों को खाने-पीने की सभी वस्तुओं में शामिल रहेगी.