राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर सीएमएचओ की अपील- कोरोना को लेकर नहीं हों अनावश्यक भयभीत, डॉक्टर्स से लें सलाह - अजमेर सीएमएचओ केके सोनी

कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से लोगों में डर बढ़ रहा है. इसी को देखते हुए अजमेर सीएमएचओ ने जिले लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से भयभीत न हों और बिना कारण घरों से नहीं निकलें. साथ ही कहा कि साधारण लक्षण होने पर डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवा लें.

Ajmer CMHO Appeal, Ajmer CMHO KK Soni
अजमेर सीएमएचओ की अपील

By

Published : Apr 28, 2021, 2:03 PM IST

अजमेर.जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जिले के सीएमएचओ डॉ. केके सोनी ने लोगों से अनावश्यक रूप से भयभीत ना होने की अपील की है. डॉ. सोनी ने कहा कि जिले में बढ़ते हुए कोरोना के मामले चिंता का विषय बने हुए हैं. ऐसे में लोगों को मास्क सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए खुद को कोरोना वायरस से बचाने का का प्रयास करना चाहिए.

अजमेर सीएमएचओ की अपील

उन्होंने कहा कि कई लोग अनावश्यक रूप से भी सैम्पलिंग करवा रहे हैं. जिसकी वजह से जरूरतमंद लोगों की सैम्पलिंग रिपोर्ट आने में काफी वक्त लग रहा है. ऐसे में उन्होंने लोगों से अपील की है कि साधारण लक्षण दिखाई देने पर डॉक्टर के बताए अनुसार उपचार लें. वहीं अनावश्यक रूप से कोई भी बाहर ना निकले.

पढ़ें-BIG NEWS: ऑक्सीजन की कमी से जयपुर के एक निजी अस्पताल में 4 मरीजों ने तोड़ा दम, ड्यूटी छोड़ भागा स्टाफ

सोनी ने कहा कि कई लोग कर्फ्यू के बावजूद भी अनावश्यक रूप से बाहर घूम रहे हैं. जिसकी वजह से संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. उन्होंने जिले वासियों से अपील की है कि पिछली बार की तरह इस बार भी कुछ एहतियात बरतकर संक्रमण से बचा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details