अजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में CCTV कैमरे लगाने को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है. इस मसले पर खादिम आमने-सामने हो गए. साहबजादी के दालान पर कैमरे लगाए जाने थे, इस बाबत मंगलवार को केबल भी बिछा ली गई थी. लेकिन जैसे ही खादिमों को कैमरे लगाने की सूचना मिली वे मौके पर पहुंच गए. खादिमों को सूचना मिली थी कि आस्ताना शरीफ में भी कैमरे लगाए जाएंगे, जिसके चलते खादिमों में रोष व्याप्त हो गया.
आपस में भिड़ गए खादिम....
आस्ताने के पास ही स्थित साहबजादी साहब के दलान में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए पुलिसकर्मी दरगाह पहुंचे थे. जहां उन्होंने कैमरा लगाने के लिए केबल भी बिछा दी थी. लेकिन कैमरे लगाए जाने से पहले ही कुछ खादिमों ने विरोध दर्ज करा दिया. जिसके बाद कैमरे नहीं लगाए जा सके.
इसके कुछ देर बाद नाराज खादिम अंजुमन कार्यालय में भी जमा हो गए. कुछ ही देर में अंजुमन सदस्य आले बद्र भी वहां पहुंचे. गुस्साए खादिमों ने आले बद्र से धक्का-मुक्की शुरू कर दी. आलेबद्र ने इस संबंध में दरगाह थाने में कुछ लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ेंःख्वाजा साहब के 808वें उर्स का आगाज, उर्स की पहली महफिल होगी आज
आस्ताने में कैमरे लगाए जाने की फैलाई गलत अफवाह....