राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः 6.1 किलो डोडा के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार - Dode Continues Campaign

अजमेर जिले के सिविल लाइन थाना पुलिस की ओर से मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार देर रात को बस स्टैंड से एक महिला को मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है.

अजमेर पुलिस न्यूज, अजमेर सिविल लाइन थाना न्यूज, डोडे के साथ महिला गिरफ्तार, Ajmer Civil Line Police News, Dode Continues Campaign

By

Published : Aug 20, 2019, 8:44 PM IST

अजमेर. जिले के सिविल लाइन थाना पुलिस की ओर से मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत सोमवार देर रात को बस स्टैंड से एक महिला को मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस महिला के खिलाफ सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डोडे के साथ महिला गिरफ्तार

मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि देर रात गश्त के दौरान भीलवाड़ा निवासी एक महिला के पास से 6 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि महिला मादक पदार्थ के साथ राजसमंद की ओर जाने की फिराक में थी. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने महिला को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- पालीः बच्चा चोरी के संदेह में पकड़ी किशोरी...पूछताछ में सामने आई नाबालिग को बेचने की दास्तां

वहीं पूछताछ में आरोपी महिला ने डोडे के मामले में ही कोई भी संतोषप्रद जवाब नहीं दिया. महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. वहीं इसकी जांच क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी दिनेश कुमावत को सौंपी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details