अजमेर. शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर के बढ़ते दाम को लेकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध किया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में जनता की सरकार चलाने की बजाए पूंजीपतियों की सरकार चला रहे हैं.
मोदी के राज में पूंजीपतियों की दौलत दोगुनी हो रही है, लेकिन गरीब की हालत पहले से भी ज्यादा बदतर होती जा रही है. इसीलिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी शहर के सभी पेट्रोल पंपों पर बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदर्शन कर रही है.
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में जब पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 3.30 रुपया थी, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे महंगाई का नाम देखकर इसका विरोध किया था, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 30 रुपए कर दी गई है. जिससे पेट्रोल-डीजल की कीमतें 100 का आंकड़ा पार कर चुकी है. गैस सिलेंडर के दाम आसमान छूने लगे हैं. पहले जो गैस सिलेंडर 350 रुपए तक उपलब्ध हो जाता था, आज उसी सिलेंडर के लिए आम जनता को 850 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं.