अजमेर. मिसाइल मैन के नाम से विख्यात देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की मंगलवार को जयंती है. ऐसे में गरीब नवाज वेलफेयर सोसाइटी और विभिन्न धर्मों से जुड़े लोगों ने कलाम की जयंती के उपलक्ष्य में सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में चादर पेश की.
गरीब नवाज वेलफेयर सोसाइटी के कार्यकर्त्ताओं और विभिन्न धर्मों के लोगों ने साथ मिलकर कलाम की जयंती मनाई और इसके साथ ही सभी लोगों ने देश के लिए कलाम के योगदान को भी याद किया. बाद में सामूहिक रूप से सभी लोग ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पहुंचे. जहां उन्होंने मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए और मुल्क में अमन-चैन, भाईचारे और खुशहाली की दुआ मांगी.