अजमेर. मेडिकल का सामान बेचने वाले एक व्यापारी के साथ ठगी हुई. व्यापारी का आरोप है कि मध्यप्रदेश के इंदौर में एक फर्म से उसने 100 ऑक्सीमीटर का आर्डर दिया था. फर्म को पेमेंट भी कर दिया गया, लेकिन फर्म ने ऑक्सीमीटर के बजाय कूरियर से एक लिफाफा भेजा जिसमें केवल 1 मास्क था. पीड़ित व्यापारी ने इंदौर की फर्म के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.
पढ़ेंःजयपुरः अपने लेफ्टिनेंट कर्नल बेटे से मिलने अरुणाचल प्रदेश गई थी महिला, चोरों ने खाली मकान को बनाया निशाना
कोतवाली थाना पुलिस के मुताबिक मुख्य डाकघर के सामने भागीदार गर्ग साइंटिफिक एंड सर्जिकल दुकान के मालिक नरेश गर्ग ने कोतवाली थाने में इंदौर के प्लॉट नंबर 2 सिल्वर मॉल में स्टार इंडिया मेडीलाइफ फर्म के के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. कोतवाली थाने के एएसआई शिवदयाल ने बताया कि पीड़ित नरेश गर्ग ने इंदौर की फर्म से माइक्रोटेक प्लस कंपनी के 100 ऑक्सीमीटर का आर्डर दिया था.
अजमेर के व्यापारी के साथ ठगी प्रत्येक ऑक्सीमीटर 690 रुपए अतिरिक्त जीएसटी के साथ की दर से देना तय हुआ था. ऑर्डर के साथ ही गर्ग ने व्हाट्सएप से अपने बैंक ऑफ महाराष्ट्र खाते से 77 हजार 280 रुपए फर्म के खाते में राशि डालकर भुगतान भी कर दिया था. पीड़ित व्यापारी नरेश गर्ग ने पुलिस को बताया कि आर्डर और पेमेंट देने के कुछ दिन बाद इंदौर की फर्म से एक कूरियर आया जिसमें एक लिफाफा था. उस लिफाफे में एक मास्क था.
पढ़ेंःकिराएदार बनकर ढूंढते थे Target, अंजाम देकर वापस भाग जाते थे Bengal
फर्म से संपर्क किया गया तो उन्होंने दूसरा कूरियर भेजने की बात कही. जब दूसरा कूरियर से पार्सल मिला तो उसमें कुछ नहीं था. कोतवाली थाना पुलिस ने पीड़ित व्यापारी नरेश गर्ग की शिकायत दर्ज कर मामले में अनुसंधान शुरू कर दी है. मामले की जांच एएसआई गणपत को सौंपी है.