अजमेर. प्राइवेट बस ओनर्स एसोसिएशन ने राजस्थान सरकार के बजट 2019 में प्राइवेट यात्री बसों के करों में बढ़ोतरी और विसंगति का विरोध जताया है. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर सरकार से मांग की है कि प्राइवेट बसों के लिए कर में की गई बढ़ोतरी को सरकार कम करें.
अजमेर में बस मालिकों ने सरकार से की टैक्स कम करने की मांग - प्राइवेट बस ओनर्स
अजमेर रीजन प्राइवेट बस ओनर्स एसोसिएशन के बैनर तले बस मालिकों ने सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. एसोसिएशन की ओर से मांग की गई है कि राजस्थान सरकार बजट 2019 में यात्री बसों के टैक्स में की गई बेतहाशा बढ़ोतरी को सरकार कम करे.
एसोसिएशन ने ज्ञापन में मांग की गई है कि राजस्थान सरकार बजट 2019 में यात्री बसों के कर में की गई बेतहाशा बढ़ोतरी को सरकार कम करें. कर कम करने की मांग के साथ ही एसोसिएशन ने सरकार को 9 सूत्रीय सुझाव भी भेजे हैं. फिलहाल एसोसिएशन के पदाधिकारी सरकार से उम्मीद लगाए बैठे हैं.
एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन सोगानी ने बताया कि करों में बढ़ोतरी की वजह से बस मालिकों पर कर का भार अधिक बढ़ गया है, जिससे उनकी आजीविका पर प्रभाव पड़ रहा है. वहीं, बस संचालन में भी उन्हें काफी समस्या आ रही है. नवीन सोगानी ने कहा कि करों में बढ़ोतरी की वजह से यात्रियों पर भी भार पड़ रहा है. सोगानी ने सरकार से प्राइवेट बसों के कर को कम करने की मांग की है. सोगानी ने उम्मीद जताई है कि यात्रियों की सुविधा और एसोसिएशन की मांग सरकार जरूर पूरी करेगी.