अजमेर. रामगंज थाने में कार्यरत ASI बाबूलाल बिश्नोई को मंगलवार को ACB ने रिश्वत के मामले में 15 हजार की नकद राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया था, तो वहीं मामले में घूसखोर एएसआई बाबूलाल बिश्नोई को न्यायालय में पेश किया. जहां से न्यायालय ने 11 नवंबर तक विश्नोई को जेल भेजने के आदेश जारी किए हैं.
घूसखोर ASI बाबूलाल बिश्नोई को 11 नवंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजा एसीबी के डीएसपी महिपाल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी ऋषभ ने एसीबी की चौकी पर जाकर शिकायत दी थी कि थाने में कार्यरत ASI बाबूलाल विश्नोई ने मुकदमे में राहत देने की एवज में 1 लाख रुपए रिश्वत की डिमांड कर रहा है. वहीं मामले में एसीबी ने सत्यापन करवाया और सत्यापन सही पानी के बाद मौका देखते हुए 15 हजार की रिश्वत लेते हुए बाबूलाल विश्नोई को रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
पढ़ें-राजस्थान में ACB की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी...अब अजमेर के रामगंज थाने का ASI रिश्वत लेते गिरफ्तार
वहीं मामले में घूसखोर ASI बाबूलाल बिश्नोई को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को कोर्ट ने 11 नवंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए हैं. वहीं इस पूरे मामले में एसीबी पड़ताल में जुटी है कि बाबूलाल बिश्नोई के साथ रिश्वत के खेल में कोई व्यक्ति तो शामिल नहीं था. चौधरी ने बताया कि ACB लगातार भ्रष्ट अपराधियों का पर्दाफाश करने में लगी हुई है. जहां भी किसी भी परिवादी से कोई भी अधिकारी रिश्वत की डिमांड करता है, तो एसीबी चौकी पर इस मामले की सूचना दें, जिससे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.