राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

19 महीने बाद श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा ब्रह्मा मंदिर, आरती-पूजन में हो सकेंगे शामिल

कोरोना काल के दौरान करीब 19 महीने तक पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में श्रद्धालुओं के मंगला और सांध्य आरती में शामिल होने की पाबंदी थी. अब प्रशासन ने श्रद्धालुओं के मंगला और सांध्य आरती में शामिल होने की अनुमति दे दी है.

ajmer brahma mandir
ajmer brahma mandir

By

Published : Nov 1, 2021, 6:30 PM IST

पुष्कर (अजमेर). कोरोना काल के लंबे अंतराल के बाद अब 18 मार्च, 2020 के बाद पहली बार श्रद्धालु जगत पिता ब्रह्मा मंदिर की मंगला और संध्या आरती में शामिल हो पाएंगे. समाज सेवी और तीर्थ पुरोहित संघ के निवेदन पर जिला कलक्टर और ब्रह्म मंदिर अस्थाई प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रकाश राजपुरोहित ने इस बारे में आदेश जारी कर अनुमति प्रदान की.

बता दें कि पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर के 1200 सालों के इतिहास में पहली बार 18 मार्च, 2020 से 1 नवम्बर, 2021 तक मंगला और सांयकाल आरती में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा हुआ था. इसके पीछे प्रशासन ने कोरोना संक्रमण से बचाव का हवाला दिया था. सोशल मीडिया पर भी मंदिर के लाउडस्पीकरों से आरती के दौरान श्रद्धालुओं को मन्दिर परिसर से बाहर जाने की मुनादी का वीडियो भी खूब वायरल हुआ.

पढ़ें:Special: खूबसूरत है अजमेर की ये बारादरी, यहीं पर था सहेली बाजार...आज भी होती है 'खामखां' बात! जानिये क्या है इतिहास

इसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता अरुण पाराशर और तीर्थ पुरोहित संघ के पदाधिकारियों ने ब्रह्मा मंदिर अस्थाई प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित से मुलाकात कर अन्य धार्मिक स्थलों का हवाला दे श्रद्धालुओं को मंगला और संध्या आरती में शामिल किए जाने की बात रखी.

इस पर कलेक्टर ने पुष्कर उपखंड अधिकारी सुखराम पिंडेल को तुरंत आदेश देकर मंदिर में आरती के दौरान श्रद्धालुओं के प्रवेश की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए. अब श्रद्धालु सुबह 5:30 बजे मंगला आरती और शाम 6:00 बजे संध्या आरती में शामिल हो पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details