पुष्कर (अजमेर). कोरोना काल के लंबे अंतराल के बाद अब 18 मार्च, 2020 के बाद पहली बार श्रद्धालु जगत पिता ब्रह्मा मंदिर की मंगला और संध्या आरती में शामिल हो पाएंगे. समाज सेवी और तीर्थ पुरोहित संघ के निवेदन पर जिला कलक्टर और ब्रह्म मंदिर अस्थाई प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रकाश राजपुरोहित ने इस बारे में आदेश जारी कर अनुमति प्रदान की.
बता दें कि पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर के 1200 सालों के इतिहास में पहली बार 18 मार्च, 2020 से 1 नवम्बर, 2021 तक मंगला और सांयकाल आरती में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा हुआ था. इसके पीछे प्रशासन ने कोरोना संक्रमण से बचाव का हवाला दिया था. सोशल मीडिया पर भी मंदिर के लाउडस्पीकरों से आरती के दौरान श्रद्धालुओं को मन्दिर परिसर से बाहर जाने की मुनादी का वीडियो भी खूब वायरल हुआ.