राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Ajmer BJP MLA accuses Congress of ignoring: बीजेपी विधायक ने अधिकारियों पर नजरअंदाज करने का लगाया आरोप... कहा जनप्रतिनिधियों का हो रहा अपमान - bjp-mla-accuses-congress-of-ignoring

अजमेर दक्षिण क्षेत्र से बीजेपी विधायक अनिता भदेल और अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी ने अधिकारियों पर उन्हें नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है. दोनों विधायकों ने कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से मुलाकात कर सरकार के नियम अनुसार कार्य करने की मांग रखी है.

विधायक अनिता भदेल ने कांग्रेस पर लगाए आरोप
Ajmer BJP MLA accuses Congress of ignoring

By

Published : Jan 5, 2022, 3:18 PM IST

अजमेर.अजमेर दक्षिण से विधायक अनिता भदेल ने कांग्रेस पर आरोप (bjp-mla-accuses-congress-of-ignoring) लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की सह पर अधिकारी उनकों नजरअंदाज करते है. जबकि वह चुने हुए जनप्रतिनिधि हैं. अधिकारी चुनाव में हारे हुए कांग्रेस के प्रत्याशियों को महत्व दे रहे हैं. इससे लोकतंत्र को कुचला जा रहा है. जैसे इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाकर लोकतंत्र को कुचला था. वही संस्कार कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं में है.

विधायक ने आगे कहा कि कांग्रेस जनता के जनादेश को नहीं मानती. क्योंकि यह कांग्रेस की परंपरा रही है, पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र को कुचला और अब कांग्रेस के कार्यकर्ता लोकतंत्र को कुचलने का काम कर रहे हैं. भदेल ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता अजमेर में लोकतंत्र को कुचलने नहीं देंगे. लोकतंत्र में जनप्रतिनिधि का महत्व रहता है. कलेक्टर से मिलकर उनसे मांग की गई है कि सरकार के नियमों के अनुसार कार्य किए जाए.

विधायक वासुदेव देवनानी ने भी जताया विरोध

पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री और अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम ने विधानसभा में घोषणा की थी कि विधायकों की अनुशंसा पर उनके क्षेत्र में 5 करोड़ के विकास कार्य होंगे. इसके तहत विधायकों से प्रस्ताव लिए गए जिनका टेंडर और वर्क आर्डर भी जारी हो चुके हैं. उन कार्यों का शिलान्यास होना है.

इसके लिए जनप्रतिनिधियों से तारीख पूछी गई. तारीख बता देने के बाद भी अधिकारी टालमटोल कर रहे हैं. अधिकारी कभी कहते हैं कि सीएम जयपुर से एक साथ सभी कार्यों का शिलान्यास करेंगे. जबकि कई विधायकों ने अपने क्षेत्रों में शिलान्यास कर दिए. देवनानी ने बताया कि मेरे क्षेत्र में शिलान्यास के लिए प्रमुख शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग से बात की गई, उसके बाद भी एक्सईएन ने शिलान्यास के लिए दबाव में आकर मना कर दिया जिसकी शिकायत कलेक्टर से की गई है.

देवनानी ने स्थानीय मुद्दों को लेकर की कलेक्टर से बातचीत

देवनानी ने बताया कि पुराने पशु चिकित्सालय में बनी पार्किंग का स्थान निगम और एडीए के बीच उलझा हुआ है. जबकि पार्किंग के आमजन को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है. देवनानी ने बताया कि कलेक्टर ने आश्वासन दिया है, कि फिलहाल आमजन के लिए फ्री पार्किंग शुरू की जाएगी, उसके बाद नियम अनुसार पार्किग शुल्क तय किया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details