अजमेर. नगर निगम चुनाव को लेकर बीजेपी ने प्रदेश में गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए ब्लैक पेपर जारी किया है. वहीं बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी कर अपना विजन भी मतदाताओं को बताया है. निकाय प्रभारी एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने अजमेर में प्रेसवर्त्ता में कांग्रेस के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी किया.
अजमेर बीजेपी ने जारी किया ब्लैक पेपर अरुण चतुर्वेदी ने इस दौरान कहा कि 2 साल का शासन सरकार के कार्य की गणना करने के लिए किसी भी पर्याप्त होता है. एक ओर भाजपा के 5 साल का शासन और दूसरी ओर कांग्रेस सरकार के दो वर्ष में प्रशासनिक कुशलता, आर्थिक प्रबंधन में विफलता, कानून व्यवस्था में चौपट होना, विकास का पूरी तरह ठप होना, इन्हीं विषयों को लेकर भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव में ब्लैक पेपर के विषयों को लेकर जनता के बीच जाएंगे.
अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि इसके अलावा जनता के बीच संकल्प पत्र भी लेकर जाएंगे और बताएंगे कि हम आगे शहर के विकास के लिए क्या करने जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि संकल्प पत्र में आम आदमी से जुड़े हुए सभी विषय हैं. सीवरेज, सड़कें को जोड़ने, वार्डो में सीसीटीवी कैमरे लगाने, एलइडी लाइट्स और उनके रखरखाव, प्रशासनिक सुधार करते हुए नगर निगम के जोन ऑफिस बनाने, जन्म मृत्यु और विवाह प्रमाण पत्र पाने के लिए किसी व्यक्ति को नगर निगम के चक्कर नहीं लगाने पड़े, इसके लिए ऑनलाइन व्यवस्था की जाएगी.
यह भी पढ़ें.अगर सरकार MSP की गारंटी और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करती है तो किसान संगठनों को भी एक कदम बढ़ाना चाहिए: हनुमान बेनीवाल
चतुर्वेदी ने कहा कि जहां जो रहता है, उसी स्थान का पट्टा उस व्यक्ति को मिले. इस विषय को भी संकल्प पत्र में लिया गया है. नगर निगम मेयर पद की सीट एससी महिला वर्ग के लिए आरक्षित है. एससी वार्डों से भाजपा उम्मीदवार महिलाएं जीतेंगी. उनमें से ही सबकी राय के अनुसार मेयर चुनेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा कमीशन नगर निगम के 80 में से 60 वार्ड जीतना है लेकिन मुझे उम्मीद है कि भाजपा को 60 से अधिक वार्ड में जीत मिलेगी.