राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में बीजेपी ने आवंटित कार्यालय भूमि का करवाया पंजीयन, राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम पर हुआ रजिस्ट्रेशन - अजमेर भाजपा कार्यालय

प्रदेश में बीजेपी ने हर जिला मुख्यालय पर बीजेपी कार्यालय के लिए जमीनें आवंटित करवाई थी. इस क्रम में गुरुवार को बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कोठारी ने अजमेर में भी शहर और देहात भाजपा के लिए आवंटित भूमि का पंजीयन करवाया है.

ajmer BJP news, अजमेर की ताजा खबर

By

Published : Oct 24, 2019, 5:03 PM IST

अजमेर. प्रदेश में बीजेपी ने हर जिला मुख्यालय पर बीजेपी कार्यालय के लिए जमीनें आवंटित करवाई थी. इसमें 21 जिलों में कार्यालय के लिए आवंटित जमीनों का पंजीयन हो चुका है. शेष जिलों में भी जल्द पंजीयन करवा कर कार्यालय निर्माण के कार्य शुरू होंगे. इस क्रम में गुरुवार को बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कोठारी ने अजमेर में भी शहर और देहात भाजपा के लिए आवंटित भूमि का पंजीयन करवाया है.

बता दें कि कार्यालय का पंजीयन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम से हुआ है. अजमेर में जयपुर रोड स्थित उपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक कार्यालय में बीजेपी कार्यालय के लिए आवंटित भूमि का पंजीयन करवाया गया है. वहीं पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कोठारी ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में बीजेपी के अपने कार्यालय हो, इस दृष्टि से प्रदेश के 21 जिलों में कार्यालय की जमीनों का पंजीयन हो चुका है.

अजमेर में जल्द ही होगा भाजपा का जिला कार्यालय

9 जिला मुख्यालय पर कार्यालय के निर्माण का कार्य भी शुरू हो चुका है. उस क्रम में अजमेर जिला भाजपा के कार्यालय के लिए भी आवेदन किया गया था. अजमेर विकास प्राधिकरण से आवंटित भूमि का आज पट्टा मिलने पर पंजीयन करवाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 9 जिलों में पंजीयन होना शेष है. कार्यालय का पंजीयन बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम से हुआ है.

अजमेर देहात बीजेपी अध्यक्ष बीपी सारस्वत ने बताया कि कार्यालय की भूमि पर शहर एवं देहात के कार्यालय सेमिनार हॉल बड़ी बैठकों के लिए बड़ा हॉल एवं बड़े कमरों का निर्माण होगा. कार्यालय के लिए बनाई गई नक्शा स्वीकृति के बाद जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा. नए भवन में पार्टी की गतिविधियां संचालित होगी.

पढ़ें: खींवसर से जीत के बाद नारायण बेनीवाल ने जताया मतदाताओं का आभार, कांग्रेस सरकार पर लगाए बड़े आरोप

अजमेर शहर बीजेपी अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा ने बताया कि 2016 में अजमेर विकास प्राधिकरण की बोर्ड की बैठक में बीजेपी कार्यालय के लिए जमीन आवंटन करने का प्रस्ताव पारित हुआ था. सन 2018 में पार्टी ने कार्यालय के लिए कंकरदा भुणाबाय गांव में 3000 वर्ग मीटर आवंटित भूमि के लिए पार्टी ने 1 करोड़ 44 लाख 36 हजार 809 रुपए का भुगतान एडीओ को किया है. वही पंजीयन के लिए चेक से स्टांप ड्यूटी भी दे दी गई है. बता दें कि अजमेर में कांग्रेस और बीजेपी का कोई अधिकृत कार्यालय नहीं था. कार्यालय आवंटन को लेकर बीजेपी कांग्रेस से कहीं आगे निकल चुकी है. कार्यालय भूमि का पंजीयन भी बीजेपी ने करवा लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details