अजमेर. जिला कोरोना का हॉट-स्पॉट बन चुका है. शहर के एक ही क्षेत्र में 80 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. यह सिलसिला अभी थमा नही है. मुस्लिम मोची मोहल्ले में संक्रमण कैसे फैला और उसका मूल आधार क्या है इसको लेकर प्रशासन, मेडिकल एवं पुलिस भी परेशान है.
मुस्लिम मोची इलाका क्षेत्र के आसपास तीन किलोमीटर तक प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है. लोगों की जांच तेजी से की जा रही है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 103 के ऊपर पहुंच चुकी है. यह आंकड़ा और भी बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं.
बतादें कि, अजमेर में पहला मामला खारी कुई क्षेत्र में पाया गया था. इसके बाद उसके के परिवार के चार लोग भी पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद 20 दिन तक अजमेर में कोरोना पॉजिटिव का एक भी मामला सामने नही आया था. वहीं खारी कुई में पाए गए एक ही परिवार के पांच पॉजिटिव मरीज की भी जयपुर में स्वास्थ्य वृद्धि होने लगी थी. इस दौरान लगने लगा था कि आजमेर कोरोना से मुक्त हो जाएगा, लेकिन यह कोई नहीं जानता था कि अजमेर को कोरोना की नजर लग चुकी है.
इस बीच 17 अप्रैल को अराई क्षेत्र में एक और अजमेर में रेल म्यूजियम में बने शेल्टर होम में एक कोरोना मरीज सामने आ गया. इसके बाद रेल म्यूजियम में बने शेल्टर होम में 16 खानाबदोशों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. प्रशासन खानाबदोश लोगों को सुरक्षित करने की व्यवस्था में जुटा हुआ था. तभी 20 अप्रैल को मुस्लिम मोची मोहल्ले में एक युवक कोरोना से संक्रमित पाया गया.
ये भी पढ़ें:CM COVID-19 Relief Fund में अब तक जमा हुए 209 करोड़ रुपए