अजमेर. जिले में भारतीय सेना की सबसे पुरानी बटालियन बैटल एक्स गनर्स ने भारतीय सेना के युद्ध उपकरणों और कामकाज को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए एक सूचना अभियान शुरू किया है. गुरुवार को तोपखाना यूनिट ने हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई. इस मौके पर तोपखाना यूनिट ने उपस्थित शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को प्रदर्शनी में मौजूद हथियारों और सैनिकों के कामकाज के बारे में जानकारी दी.
प्रदर्शनी में युद्ध में काम आने वाले सभी तरह के हथियार आकर्षण का केंद्र रहे. बता दें कि युवाओं में देश की सुरक्षा और भारतीय सेना में शामिल होने के लिए उन्हें प्रेरित करने के उद्देश्य से हर वर्ष प्रदर्शनी लगाई जाती है.