राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: बैटल एक्स गनर्स की तोपखाना यूनिट ने लगाई प्रदर्शनी, विद्यार्थियों में दिखा उत्साह - ajmer news in hindi

अजमेर जिले में भारतीय सेना की सबसे पुरानी बटालियन बैटल एक्स गनर्स ने भारतीय सेना के युद्ध उपकरणों और कामकाज को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए एक सूचना अभियान शुरू किया है. गुरुवार को तोपखाना यूनिट ने हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई.

artillery unit held exhibition, तोपखाना यूनिट ने लगाई प्रदर्शनी

By

Published : Aug 29, 2019, 5:45 PM IST

अजमेर. जिले में भारतीय सेना की सबसे पुरानी बटालियन बैटल एक्स गनर्स ने भारतीय सेना के युद्ध उपकरणों और कामकाज को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए एक सूचना अभियान शुरू किया है. गुरुवार को तोपखाना यूनिट ने हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई. इस मौके पर तोपखाना यूनिट ने उपस्थित शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को प्रदर्शनी में मौजूद हथियारों और सैनिकों के कामकाज के बारे में जानकारी दी.

अजमेर: बैटल एक्स गनर्स की तोपखाना यूनिट ने लगाई प्रदर्शनी, विद्यार्थियों में दिखा उत्साह

प्रदर्शनी में युद्ध में काम आने वाले सभी तरह के हथियार आकर्षण का केंद्र रहे. बता दें कि युवाओं में देश की सुरक्षा और भारतीय सेना में शामिल होने के लिए उन्हें प्रेरित करने के उद्देश्य से हर वर्ष प्रदर्शनी लगाई जाती है.

ये भी पढ़ें: पिता ने कारगिल युद्ध में पाक को सिखाया था सबक, बेटा है धोनी जैसा विकेटकीपर

कुंदन नगर स्थित मिलिट्री कैंट में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया दो घंटे की प्रदर्शनी में चुनिंदा स्कूल के विद्यार्थियों को ही प्रवेश दिया गया. जबकि सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों एवं युवाओं को प्रदर्शनी देखने के लिए कैंट में जाने की इजाजत नहीं दी गई. प्रदर्शनी का उद्देश्य युवाओं में देश की सुरक्षा को लेकर जज्बा कायम कर उन्हें भारतीय सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details