भिनाय (अजमेर). भिनाय उपखण्ड के सभी स्कूलों सहित बादनवाड़ा के रैदास कालोनी के सामुदायिक भवन के प्रांगण में बाल सभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता स्कूल प्रधानाचार्य ने की. इस अवसर पर विद्यालय के चारों सदनों अजर, अमर, अभय और अनुपम के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.
पहला चरण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का रहा. दूसरे चरण में भाषण प्रतियोगिता में बच्चों ने सामाजिक बुराईयों पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का अंतिम चरण गीत का था. इसमें बच्चों ने मन मोहक गीत प्रस्तुत किए. कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य अजीत ने बच्चों को बताया कि उन्नति का क्षेत्र केवल किताबी शिक्षा ही नहीं अपितु उनका क्षेत्र खेल या संगीत के भी होते हैं. उन्होंने कहा कि जिस विद्यार्थी में जो प्रतिभा होती है, उससे उसका विकास करना चाहिए.