राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर किया विरोध-प्रदर्शन - अजमेर न्यूज

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिला मुख्यालय अजमेर पर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मानदेय बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया.

Anganwadi workers protest, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Nov 5, 2019, 3:07 PM IST

Updated : Nov 5, 2019, 3:34 PM IST

अजमेर. जिले में मंगलवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले अजमेर जिला मुख्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से केंद्र सरकार के नाम एक सूत्री मांग पत्र और राज्य सरकार के नाम दो सूत्रीय मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंपा.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी घोषित करने के साथ ही मुख्य रूप से मानदेय बढ़ाने में पुराना मानदेय एरियर सहित भुगतान करने की मांग की.

पढ़ेः सोनिया से भेंट के बाद बोले पवार - 'शिवसेना से गठबंधन पर कोई बातचीत नहीं'

वहीं अखिल भारतीय मजदूर महासंघ व अखिल भारतीय आंगनबाड़ी महासंघ के संयुक्त बैनर तले प्रत्येक जिला स्तर पर ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम जारी किया गया. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देकर सरकार को चेताया कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे उग्र प्रदर्शन करेंगे.

Last Updated : Nov 5, 2019, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details