अजमेर.फाय सागर रोड स्थित फिल्टर प्लांट के एईएन बृजेंद्र मीणा को चीफ इंजीनियर ने लॉकडाउन के दौरान बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने पर निलंबित कर दिया है. बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने से क्षेत्र में पानी की सप्लाई बार-बार बाधित हो रही थी. लॉकडाउन और भीषण गर्मी में पानी की सप्लाई बाधित होने से क्षेत्र के लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था.
पीएचईडी विभाग के चीफ इंजीनियर संदीप शर्मा ने एईएन बृजेंद्र मीणा को वैश्विक कोरोना महामारी के दौरान किए गए लॉकडाउन में मुख्यालय से गायब रहने और राजकीय कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर नागौर के मुख्य अभियंता कार्यालय में उपस्थिति देने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि फाय सागर रोड फिल्टर प्लांट से जुड़ी 3 टंकियां मेक ए कॉल नगर हरी भाऊ उपाध्याय नगर और कोटडा में पानी की सप्लाई बाधित हो रही थी. इस कारण से लोगों को भीषण गर्मी में जल संकट का सामना करना पड़ रहा था.