अजमेर. देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों के बचाव को लेकर लगे लॉक डाउन में केवल आवश्यक सुविधाएं ही शुरु रहेंगी. इसके अलावा आवश्यक कार्य के लिए लोगों को अनुमति दी गई है, जिसके बाद भी कई लोग बेवजह सड़कों पर घूमने से बाज नहीं आ रहे, जहां पुलिस ने अब सख्ती दिखाना भी शुरू कर दिया है.
अजमेर में 4 लोग पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने भी अब ज्यादा सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. जहां लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि वह घरों से बाहर ना निकले और ना ही बेवजह सड़कों पर घूमें, जिसके बाद भी कई लोग सड़कों पर घूमते हुए नजर आ रहें हैं. वहीं जिला पुलिस ने 478 दुपहिया और चौपाइया वाहन चालकों को बेवजह सड़कों पर घूमते हुए पकड़ा, हालांकि पुलिस ने उन्हें मुर्गा बनाकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया.