राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर प्रशासन सख्त, पुलिस बना रही 'मुर्गा' - ajmer news

अजमेर में 4 लोग कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन सख्त हो गया है. अब बिना काम बाहर निकलने वाले लोगों को पुलिस मुर्गा बनाकर सजा दे रही है. साथ ही लोगों के वाहनों को भी जब्त किया जा रहा है. जिसमें अब तक जिसमें 40 चौपहिया और 438 दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ चालान और जब्ती की कार्रवाई की गई है.

अजमेर न्यूज, ajmer news
सड़कों पर घूमने वालों को बनना पड़ेगा मुर्गा

By

Published : Mar 30, 2020, 11:43 PM IST

अजमेर. देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों के बचाव को लेकर लगे लॉक डाउन में केवल आवश्यक सुविधाएं ही शुरु रहेंगी. इसके अलावा आवश्यक कार्य के लिए लोगों को अनुमति दी गई है, जिसके बाद भी कई लोग बेवजह सड़कों पर घूमने से बाज नहीं आ रहे, जहां पुलिस ने अब सख्ती दिखाना भी शुरू कर दिया है.

सड़कों पर घूमने वालों को बनना पड़ेगा मुर्गा

अजमेर में 4 लोग पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने भी अब ज्यादा सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. जहां लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि वह घरों से बाहर ना निकले और ना ही बेवजह सड़कों पर घूमें, जिसके बाद भी कई लोग सड़कों पर घूमते हुए नजर आ रहें हैं. वहीं जिला पुलिस ने 478 दुपहिया और चौपाइया वाहन चालकों को बेवजह सड़कों पर घूमते हुए पकड़ा, हालांकि पुलिस ने उन्हें मुर्गा बनाकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

ये पढ़ें-लॉकडाउन: पैदल ही नाप दिया घर का रास्ता, अभी 100 किमी ही चला था कि सांसें थम ग

लेकिन, इसके बाद भी लोग कोरोना वायरस के संक्रमण का लोगों में अब तक डर नहीं है. जहां पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोगों से लगातार अपील की थी कि वह बिना कार्य के बाहर ना निकले लेकिन, अजमेर में कोरोना वायरस के चार मामले आने के बाद पुलिस ने उस क्षेत्र में कर्फ्यू भी लगा दिया है. जिले भर के पुलिस थाने क्षेत्र में बाहर निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिसमें 40 चौपहिया और 438 दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ चालान और जब्ती की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details