राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर : एबीवीपी की छात्राओं ने विभिन्न मांगों को लेकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन - अजमेर खबर

अजमेर के महाविद्यालयों में अब छात्र नेताओं की राजनीति शुरू हो चुकी है. जिसके बाद से छात्र नेता अपने-अपने शक्ति प्रदर्शन को लेकर तैयारियों में जुट चुके हैं.

ajmer ABVP protest, ajmer ABVP

By

Published : Aug 5, 2019, 5:37 PM IST

अजमेर. जिले के महाविद्यालयों में अब छात्र नेताओं की राजनीति शुरू हो चुकी है. जिसके बाद से छात्र नेता अपने-अपने शक्ति प्रदर्शन को लेकर तैयारियों में जुट चुके हैं. जहां कुछ ही दिनों में छात्र संघ चुनाव होने है. ऐसे में तमाम नए-नए चेहरे राजनीति के मैदान में अपनी किस्मत आजमाने पहुंच चुके है.

वहीं सोमवार को अजमेर के राजकीय कन्या महाविद्यालय में एबीवीपी की छात्राओं द्वारा प्रदर्शन कर प्राचार्य को 7 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया और जल्द से जल्द मांगे पूरी करने की मांग रखी गई. छात्राओं का कहना है कि महाविद्यालय में सीसीटीवी कैमरे मौजूद नहीं है.

एबीवीपी की छात्राओं ने विभिन्न मांगों को लेकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

वहीं अस्पताल में सेनेटरी नैपकिन, महाविद्यालय के बाद स्पीड ब्रेकर और शिक्षिकाओं की कमी जैसी कई मांगों को लेकर छात्र संगठन द्वारा सोमवार को प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया. जिसके बाद उन्होंने मांग जल्द से जल्द पूरी करने का उन्हें आश्वासन दिया है.

पढ़ें: आर्टिकल 370 का संकल्प पारित होते ही इस BJP विधायक का भी 'संकल्प' हुआ पूरा...1990 से जारी था

एबीवीपी की इकाई अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार को एबीवीपी के द्वारा ही विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया है. जो काफी समय से पूरी नहीं की गई. ऐसे में छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसको लेकर प्राचार्य को ज्ञापन देकर मांग की गई है कि जल्द से जल्द पूरा किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details