अजमेर. शहर के घुघरा घाटी स्थित हाई सिक्योरिटी जेल में जोधपुर जिले के हार्डकोर कैदी को डरा-धमकाकर 60 हजार वसूलने के आरोपी को जोधपुर की बोरानाडा थाना पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है.
इस पूरे मामले में जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना अंतर्गत अजमेर रोड निवासी हिस्ट्रीशीटर दीपक गुर्जर को अलवर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके लाया गया था. जहां उसे हाई सिक्योरिटी जेल में मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर अवैध वसूली के संबंध में पूछताछ भी की गई.
हिस्ट्री शीटर हुआ गिरफ्तार आरोपी को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने पर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए हैं. बता दें कि जोधपुर का हार्डकोर अपराधी भाटेलाई पुरोहितान निवासी कैलाश मांजू अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद है. उसके रिश्तेदार प्रदीप कुमार विश्नोई ने बीते 10 अक्टूबर को बोरानाडा थाने में आतिश और दीपक गुर्जर के खिलाफ अवैध वसूली करने का मामला दर्ज करवाया था.
पढ़ेंः जस्टिस एसए बोबडे ने 47वें CJI के तौर पर शपथ ली
आरोप यह है कि हाई सिक्योरिटी जेल में बंद रहने के दौरान दोनों आरोपियों ने मांजू को धमकाया था. जिसके बाद रिश्तेदार प्रदीप के व्हाट्सएप पर आरोपी ने फोटो भेजकर पत्नी के बैंक खाता नंबर भी दिए थे. जिससे रिश्तेदार ने 60 हजार रुपय जमा करवा दिए थे.