अजमेर. प्रदेश में ठगी की वारदातें का ग्राफ दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अलवर गेट थाना क्षेत्र में एक बार फिर ठगी का मामला सामने आया है. जहां एलआईसी कर्मचारी विजय कुमार शर्मा को क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर ठगी की वारदात की गई.
पीड़िता के अनुसार क्रेडिट कार्ड बनाने वाले ने उनका मोबाइल लिया और मोबाइल लेकर एक ऐप डाउनलोड करने के बहाने क्रेडिट कार्ड नंबर से ओटीपी लेकर ट्रांजेक्शन कर दिया.