राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अमृत योजना में 8 करोड़ का घोटाला, ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया भुगतान - Allegations of former chairman of Bar Association

अजमेर में नगर निगम की ओर से अमृत योजना के तहत सीवर लाइन बिछाने के मामले में 8 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है. ठेकेदारों को बिना सीवर लाइन डाले ही भुगतान कर दिया गया है. संभागायुक्त आरुषि मलिक ने जांच के बाद ठेकेदारों का भुगतान रोकने के निर्देश दिए हैं. दोषी अफसरों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

Rajesh Tandon, former president of the bar association, accused
बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजेश टंडन ने लगाया आरोप

By

Published : Sep 15, 2020, 1:33 PM IST

अजमेर. शहर में अमृत योजना के तहत शहर में सीवेज कार्य के नाम पर 8 करोड़ का घोटाला सामने आया है. बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजेश टंडन ने आरोप लगाया है कि बिना काम ही ठेकेदारों को करोड़ों रुपये का भुगतान कर दिया है. ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए यह काम किया गया है.

अमृत योजना में 8 करोड़ का घोटाला आया सामने

संभागीय आयुक्त आरुषि मलिक ने इस मामले में जांच की तो बड़ा खुलासा हुआ. जांच में सामने आया कि अजमेर शहर के अंदर 17 हजार सीवेज चेंबर ही नहीं बने हैं. इसके अलावा दरगाह क्षेत्र में सीवेज लाइन भी नहीं डाली गई. सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को नई टेक्नोलॉजी से अपग्रेड भी नहीं किया गया. इन सबके बावजूद अधिकारियों ने आंख बंद कर ठेकेदारों को करोड़ों रुपए का भुगतान कर दिया. खास बात यह रही कि भुगतान के लिए अधिकृत नहीं होने के बावजूद ठेकेदारों को भुगतान किया गया है.

यह भी पढ़ें:सिंडीकेट बैंक घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई, ED ने अटैच की 91.80 करोड़ की संपत्ति

संभागीय आयुक्त ने मामले को गंभीर मानते हुए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा के साथ ही ठेकेदारों के भुगतान रोकने के दिशा-निर्देश दिए हैं. बता दें कि इस प्रोजेक्ट के तहत 4.97 किलोमीटर सीवरेज लाइन दरगाह क्षेत्र में डाली जानी थी लेकिन केवल 80 मीटर सीवरेज लाइन ही क्षेत्र में डाली गई.

इसके अलावा दरगाह क्षेत्र में सीवर लाइन डालने के बजाय अन्य क्षेत्रों में सीवर लाइन डाल दी गई. दरगाह क्षेत्र में कार्रवाई करवाने में पथरीली सड़क काटकर लाइन डालने और मलबे को फेंकने में ठेकेदार को लाखों रुपए खर्च करने पड़ते. इसपर उन्होंने सीवर लाइन डालने का एरिया ही बदल दिया.

यह भी पढ़ें:Exclusive : कचरा ट्रांसफर स्टेशन पर फर्जीवाड़ा, कचरे में बिल्डिंग मैटेरियल मिलाकर बढ़ा रहे वजन

अधिकारियों ने नियम तक रख दिए ताख पर...

इस पूरे घोटाले में करोड़ों रुपए का हेरफेर किया गया है. जिसके लिए अधिकारियों ने सारे नियमों को ताक पर रख दिया और ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपए का भुगतान कर दिया. जब यह मामला संभागायुक्त आरुषि मलिक के सामने पहुंचा तो उन्होंने कार्रवाई कर ठेकेदारों का भुगतान रोकने के निर्देश दिए हैं.

दोषियों पर हो कार्रवाई...

वहीं, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश टंडन ने इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है. इसके अलावा जांच रिपोर्ट में भी घोटाला सामने आ चुका है. ठेकेदार को किए गए अधिक भुगतान की राशि की दोषी अधिकारियों के वेतन से वसूली की जानी चाहिए. साथ ही मामला एसीबी में दर्ज किया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details