राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: ASI से SI बनने के लिए 215 ने दिया फिजिकल टेस्ट - Ajmer News

सब इंसपेक्टर के लिए गुरुवार को पुलिस लाइन ग्राउंड में फिटनेस टेस्ट का आयोजन किया गया. टेस्ट देने के लिए 215 एएसआई शामिल हुए. कुल 57 पदों के लिए फिजिकल टेस्ट आयोजित हुआ. सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार भी होगा.

215 gave physical test to become SI from ASI
एएसआई से एसआई बनने के लिए 215 ने दिया फिजिकल टेस्ट

By

Published : Sep 3, 2020, 6:52 PM IST

अजमेर. अजमेर पुलिस महानिरीक्षक के नेतृत्व में गुरुवार को पुलिस लाइन ग्राउंड पर एएसआई से सब इंस्पेक्टर पर पदोन्नति के लिए फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया गया था. इसमें 57 पदों के लिए होने वाले टेस्ट में रेंज के लगभग 215 एएसआई शामिल हुए.

एएसआई से एसआई बनने के लिए 215 ने दिया फिजिकल टेस्ट

इस दौरान पुलिस महकमे द्वारा फिजिकल टेस्ट के बाद सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार भी लिया जाएगा. उसके बाद उत्तीर्ण अभ्यर्थी पदोन्नत किए जाएंगे. इसके बाद अजमेर रेंज पुलिस बाड़े में लगभग 57 सब इस्पेक्टर और बढ़ जाएंगे. टेस्ट प्रक्रिया के दौरान अजमेर रेंज आईजी हवा सिंह घुमरिया सहित पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप के साथ ही अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें:RBSE की पूरक परीक्षा गुरुवार से शुरू, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया पूरा ख्याल

पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप ने कहा कि काफी समय से इस परीक्षा के आयोजन को लेकर तैयारी की जा रही थी. गुरुवार को पुलिस लाइन मैदान में अलग-अलग बैच बनाकर सभी का फिजिकल टेस्ट लिया गया, जिसमें परेड सहित हथियारों के बारे में भी जवानों से सवाल किया गया. 57 पदों के लिए चयनित सभी अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा.

JEE-Main में गणित ने उलझाया, केमिस्ट्री-फिजिक्स ने दी राहत

कोटा में JEE-MAIN के बीटेक में प्रवेश के लिए बुधवार को एग्जाम हुए. शहर के दो परीक्षा केंद्रों पर कम्प्यूटर बेस मोड परीक्षाएं दो पारियों में हुई. रानपुर स्थित शिवज्योति इंटरनेशनल स्कूल और झालावाड़ रोड स्थित ओम कोठारी इंस्टीट्यूट में परीक्षा केंद्र थे. एक्सपर्ट्स के अनुसार मैथ का पेपर औसत रहा लेकिन सवालों को हल करने में काफी समय लगा. वहीं, फिजिक्स और केमेस्ट्री का पेपर आसान था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details