अजमेर.शहर में शनिवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ ठगी का मामला सामने आया है. बता दें कि सावर निवासी उगमाराम ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अजमेर में खरीदारी करने के लिए पहुंचा था.
इसी दौरान सावित्री चौराहे पर एक बदमाश नकली पुलिस वाला बन कर उसे ठग लिया. उमाराम के अनुसार बदमाश ने उससे नकली नोटों को लेकर जांच करने की बात कही और उसकी तलाशी ली इस दौरान बदमाश ने उससे 18 हजार लेकर खाली कागज उसकी जेब में डाल दिया और कागज पर साइन करने को कहा.