अजमेर.पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं गुजरात कांग्रेस के प्रभारी डॉ रघु शर्मा ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. वहीं राजस्थान के 13 जिलों की पेयजल परियोजना ईआरसीपी को लेकर प्रदेश के 25 सांसदों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान की जनता ने सांसदों को मक्खियां मारने के लिए नहीं भेजा है. शर्मा ने कहा कि बीजेपी आग लगाने का काम करती है और कांग्रेस उसे बुझाने (Raghu Sharma allegations on BJP) का.
21 मई को राहुल गांधी कोटपूतली में:सोमवार को डॉ रघु शर्मा और आरटीडीसी चेयरमैन भूपेंद्र सिंह राठौड़ आजादी की गौरव यात्रा के अवसर पर जिले में स्वागत कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे. इसके बाद सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में शर्मा ने कहा कि देश की आजादी के मूल्यों को आमजन तक पहुंचाने के लिए 6 अप्रैल को साबरमती से आजादी की गौरव यात्रा शुरू की गई थी. उन्होंने कहा कि देश में नफरत का वातावरण तैयार करने की कोशिश की जा रही है. इस यात्रा के माध्यम से आमजन को महापुरुषों के योगदान और बलिदान के बारे में बताने के साथ ही देश में एकता और अखंडता इस यात्रा का उद्देश्य है. गुजरात में यात्रा के बाद राजस्थान में 42 दिन तक आजादी की गौरव यात्रा रहेगी. उसके बाद हरियाणा होते हुए यात्रा दिल्ली के राजघाट पर पहुंचेगी. डॉ शर्मा ने बताया कि जयपुर में यात्रा के प्रवेश के दौरान बड़ी सभा का आयोजन होगा जिसमें सीएम अशोक गहलोत सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे. इसके बाद 21 मई को राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर कोटपूतली में बड़ी सभा का आयोजन होगा, जिसमें राहुल गांधी भी शिरकत करेंगे.
महंगाई के खिलाफ केंद्र सरकार पर साधा निशाना: शर्मा ने कहा कि 2014 से पहले और वर्तमान में केंद्र सरकार की महंगाई को लेकर तुलना करें तो स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार में आने से पहले मोदी और उनकी पार्टी के लोगों ने यूपीए सरकार पर महंगाई को लेकर दोषारोपण किया था कि पेट्रोल-डीजल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार नहीं सरकार और पीएम तय करते हैं. मनमोहन सिंह की सरकार में 140 से 145 रुपए प्रति बैरल क्रूड ऑयल के दाम थे. उस वक्त 70 रुपए पेट्रोल की कीमत थी. आज क्रूड ऑयल का दाम कम है, बावजूद इसके पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी हुई हैं. यूपीए सरकार में पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम था जबकि वर्तमान में मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल पर 4 से 6 गुना टैक्स वसूल रही है. महंगाई से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी करौली, हिम्मतनगर, दिल्ली में दंगे कैसे हों, ऐसा माहौल तैयार कर रही है ताकि महंगाई पर बात ही ना हो.
बीजेपी आग लगाने का काम करती है और कांग्रेस बुझाने का: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के लाउडस्पीकर हटा देने के बयान पर शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि जब-जब चुनाव आएंगे बीजेपी आग लगाएगी. कांग्रेस आग बुझाने वाली है, इसलिए यह यात्रा निकल रही है. मूलभूत समस्याओं से ध्यान हटाने ले लिए इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं. माइक हटाने से किसके पेट में रोटी जाएगी. पूनिया नए-नए नेता बने हैं. पार्टी में उनका भविष्य क्या है, उन्हें नहीं पता. लेकिन पूनिया को ज्यादा बड़े बाले नहीं बोलने (Raghu Sharma on Satish Poonia) चाहिए. डॉ शर्मा से दिल्ली में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के बयान पर जब उनकी प्रतिक्रया पूछी गई, तो उन्होंने कहा कि पता नहीं, यह सवाल क्यों उठ रहे हैं.