राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: शहीद दिवस पर निकाली गई अहिंसा यात्रा, स्वंत्रता सेनानियों का किया सम्मान - महान स्वतंत्रता सेनानी

देश के महान स्वतंत्रता सेनानी रहे शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु जिन्होंने भारत को आजादी दिलाने में अपनी महत्ती भुमिका निभाते हुए फांसी का फंदा चूम लिया था. उन्ही की शहादत की याद में मंगलवार के दिन शहीद दिवस के रूप में मनाया गया. शहर में अहिंसा यात्रा निकाली गई. इसके साथ ही स्वंत्रता सेनानियों का सम्मान किया गया.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, अजमेर समाचार, ajmer news
शहीद दिवस पर निकाली गई अहिंसा यात्रा

By

Published : Mar 24, 2021, 9:20 AM IST

अजमेर. शहीद दिवस के अवसर पर शहर में अहिंसा यात्रा आयोजित किया गया. इस यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए पूर्व विधायक डॉक्टर गोपाल बाहेती ने बताया की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर पूरे प्रदेश में अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जो पूरा साल भर चलेगा. इस महोत्सव के अंतर्गत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.

भारत को आजादी दिलाने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को मंगलवार के ही दिन फांसी दे दी गई थी. उनकी शहादत की याद में मंगलवार के ही दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर शहर में अहिंसा यात्रा का आयोजन किया गया जो महावीर सर्किल से शहीद स्मारक तक निकाली गई. वहीं शहीद दिवस पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी शोभाराम गहरवाल का सम्मान किया गया.

यह भी पढ़ें:बाड़मेर में युवक की लोहे की छड़ी से पिटाई कर पेशाब पिलाने का मामला, वीडियो वायरल, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों और गणमान्य नागरिकों ने राजस्थान और देश के विकास का संकल्प लिया. इस मौके पर संभागीय आयुक्त डॉ वीणा प्रधान जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित सहित अन्य लोग मौजूद रहे. वहीं शहीद भगत सिंह नौजवान सभा की ओर से शहादत दिवस पर अंबे विहार कॉलोनी में देशभक्ति गीतों के साथ भगत सिंह जी की प्रतिमा का अनावरण मंगलवार को किया गया.

इस दौरान नौजवान सभा के विजय त्ततवदी ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगत सिंह नौजवान सभा के की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन अंबे विहार कॉलोनी बीके कौल नगर पर किया गया. जिसमें सिंगर महेश की टीम में प्रेम जी ने तेरी मिट्टी में मर जावा, यशवंत की ओर से संदेशे आते हैं, चंचल ने ऐ मेरे वतन के लोगो, एतराज ने मेरे देश प्रेमियों गीत गाकर कार्यक्रम को देशभक्ति के माहौल में तर कर दिया.

यह भी पढ़ें:बाड़मेर: जातीय पंचों ने लव मैरिज करने पर एक परिवार को समाज से किया बहिष्कृत, पीड़ित ने प्रशासन लगाई मदद की गुहार

इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 92 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी शोभाराम ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण कर पुष्पांजलि अर्पित की. बता दें कि इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व महापौर धर्मेंद्र गहलोत, पार्षद धर्मेंद्र सिंह चौहान, समीर शर्मा, आर एस ऑफिसर एमएसजी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details