राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: अगरबत्ती की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक - अजमेर लेटेस्ट न्यूज़

अजमेर के सौदागर मोहल्ला डिग्गी बाजार में देर रात आग लगने के कारण सनसनी फैल गई. कोतवाली थाना क्षेत्र में आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस मय जाप्ते के पहुंचा. जहां आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि आग अगरबत्ती की दुकान में लगी थी. जहां शॉर्ट सर्किट से आग लगना सामने आया है जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.

Ajmer news, ajmer hindi news
अगरबत्ती की दुकान में लगी भीषण आग

By

Published : Oct 12, 2020, 9:21 AM IST

Updated : Oct 12, 2020, 9:47 AM IST

अजमेर.शहर केसौदागर मोहल्ला डिग्गी बाजार में देर रात आग लगने के कारण सनसनी फैल गई. कोतवाली थाना क्षेत्र में आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस मय जाप्ते के पहुंचा. जहां आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि आग अगरबत्ती की दुकान में लगी थी. जहां शॉर्ट सर्किट से आग लगना सामने आया है जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.

अगरबत्ती की दुकान में लगी भीषण आग

आग तेज लपटें उठने से क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया था. नगर निगम के फायर ब्रिगेड समय रहते पहुंच गई, जिससे आग पर पानी डालकर काबू पाया गया. वहीं सूचना मिलने पर मौके पर कोतवाली थाना पुलिस उपनिरीक्षक देवाराम चौधरी सहित पुलिस जाप्ता भी मौके पर पहुंच गया. इसके अलावा बिजली विभाग को भी सूचना दी गई जहां बिजली को बंद किया गया. नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई. जिसको पुलिस ने इधर-उधर किया.

यह भी पढ़ेंःराजस्थान : गहलोत सरकार का सीआईडी सीबी से जांच कराने का निर्देश

कोतवाली थाने के उपनिरीक्षक देवाराम में जानकारी देते हुए बताया कि सौदागर मोहल्ले में अगरबत्ती के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आप काफी भीड़ थी. जहां समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. वहीं बड़ा नुकसान हो सकता था. प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी हो, जिससे अगरबत्ती ने चारों तरफ आग पकड़ ली और आग इतनी भीषण हो गई कि पूरी दुकान में फैल गई.

Last Updated : Oct 12, 2020, 9:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details