अजमेर.शहर केसौदागर मोहल्ला डिग्गी बाजार में देर रात आग लगने के कारण सनसनी फैल गई. कोतवाली थाना क्षेत्र में आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस मय जाप्ते के पहुंचा. जहां आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि आग अगरबत्ती की दुकान में लगी थी. जहां शॉर्ट सर्किट से आग लगना सामने आया है जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.
आग तेज लपटें उठने से क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया था. नगर निगम के फायर ब्रिगेड समय रहते पहुंच गई, जिससे आग पर पानी डालकर काबू पाया गया. वहीं सूचना मिलने पर मौके पर कोतवाली थाना पुलिस उपनिरीक्षक देवाराम चौधरी सहित पुलिस जाप्ता भी मौके पर पहुंच गया. इसके अलावा बिजली विभाग को भी सूचना दी गई जहां बिजली को बंद किया गया. नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई. जिसको पुलिस ने इधर-उधर किया.