अजमेर. शहर में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 7 कार्मिकों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कार्यालय में विशेष ऐतिहासिक बरती जा रही है. एसपी कार्यालय में परिवादियों का आना जाना रहता है. यही वजह है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय को नियमित रूप से सैनिटाइज किया जा रहा है.
अजमेर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इससे पुलिस अधीक्षक कार्यालय भी अछूता नहीं रहा. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्मिकों के लिए जांच की व्यवस्था की गई थी. जांच में 7 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. गाइडलाइन के मुताबिक 72 घंटे के लिए एसपी कार्यालय बंद रखा गया. इसके बाद भी परिवादियों के आने जाने की व्यवस्था को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है. दफ्तर को दिन में दो बार सैनिटाइज करवाने के अलावा हर आने जाने वाले व्यक्ति के हाथों को भी सेनेटाइज करवाया जा रहा है.