राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना की एंट्री होने के बाद एसपी कार्यालय नियमित हो रहा है सैनिटाइज - अजमेर एसपी कार्यालय में मिले कोरोना पॉजिटिव

अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 7 कार्मिकों के कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय को नियमित रूप से सैनिटाइज किया जा रहा है.

अजमेर एसपी कार्यालय हो रहा है सैनिटाइज, Ajmer SP office is being sanitized
अजमेर एसपी कार्यालय हो रहा है सैनिटाइज

By

Published : May 3, 2021, 2:14 PM IST

अजमेर. शहर में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 7 कार्मिकों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कार्यालय में विशेष ऐतिहासिक बरती जा रही है. एसपी कार्यालय में परिवादियों का आना जाना रहता है. यही वजह है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय को नियमित रूप से सैनिटाइज किया जा रहा है.

अजमेर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इससे पुलिस अधीक्षक कार्यालय भी अछूता नहीं रहा. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्मिकों के लिए जांच की व्यवस्था की गई थी. जांच में 7 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. गाइडलाइन के मुताबिक 72 घंटे के लिए एसपी कार्यालय बंद रखा गया. इसके बाद भी परिवादियों के आने जाने की व्यवस्था को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है. दफ्तर को दिन में दो बार सैनिटाइज करवाने के अलावा हर आने जाने वाले व्यक्ति के हाथों को भी सेनेटाइज करवाया जा रहा है.

पढ़ें-महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा आज से लागू, बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोग होंगे क्वॉरेंटाइन

साथ ही नो मास्क नो मूवमेंट सभी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. इसके अलावा एसपी कार्यालय में आने वाले वाहनों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है. बता दें कि जिन स्थानों पर लोगों का अधिक आना जाना हो रहा है, उन तमाम स्थानों पर दमकल विभाग ने सैनिटाइज करने का बीड़ा उठा रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details