राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM गहलोत ने बीजेपी पर फिर साधा निशाना, कहा- संविधान की धज्जियां उड़ा रही बीजेपी - अशोक गहलोत

अजमेर दरगाह में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से चादर पेश करने के बाद सीएम गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी संविधान की भावना की धज्जियां उड़ा रही है. हम पर आरोप लगाना भाजपा अध्यक्ष और अन्य बीजेपी नेताओं की मजबूरी है.

Ajmer News, बीजेपी पर निशाना
अजमेर में सीएम गहलोत ने बीजेपी पर साधा निशाना

By

Published : Mar 1, 2020, 3:16 PM IST

अजमेर.उर्स के चलते कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से गरीब नवाज की दरगाह पर चादर पेश की गई. इस मौके प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और पूर्व विधायक विवेक बंसल सहित कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे. जिन्होंने ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए.

अजमेर में सीएम गहलोत ने बीजेपी पर साधा निशाना

इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बीजेपी संविधान की भावना की धज्जियां उड़ा रही है. हम पर आरोप लगाना भाजपा अध्यक्ष और अन्य बीजेपी नेताओं की मजबूरी है. उन्होंने कहा कि सभी को पता है कि दिल्ली में और पूरे देश में क्या हो रहा है. इसे लेकर पूरा देश चिंतित है. देश में अविश्वास का माहौल चल रहा है. दिल्ली सहित पूरे देश में धरना-प्रदर्शन जारी है. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली के बड़े नेताओं की आलोचना करते तो हम पर आरोप लगाए जाते हैं.

पढ़ें:आरक्षण दलितों और वंचितों के हक की व्यवस्था, BJP इसे खत्म नहीं करेगी-सतीश पूनिया

सीएम गहलोत ने राजस्थान के भाजपा के नेताओं को लेकर कहा कि राज्य के भाजपा के नेताओं पर दिल्ली के नेताओं का दबाव है. इस वजह से ही वो हमारे लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन हम इनकी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहते, क्योंकि हम सिर्फ अपना काम करना चाहते हैं.

इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरे थे. उनके साथ उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट अविनाश पांडे और नदीम जावेद आए. वही सीएम गहलोत का स्वागत करने के लिए पहले से ही हेलीपैड पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा सहित कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे.

पढ़ें:विधानसभा से गायब लेकिन संगठन में सक्रिय हुईं वसुंधरा राजे, आखिर क्यों?

मुख्यमंत्री गहलोत कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए हेलीपैड में बनाई गैलरी में पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने अपनी परेशानियों का मांग पत्र उन्हें सौंपा. इसके बाद सीएम गहलोत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के लिए रवाना हुए. दरगाह पर मुख्यमंत्री की जियारत को देखते हुए कुछ देर के लिए दरगाह में जायरीनों का प्रवेश बंद कर दिया गया. वहीं, सिर पर मखमली चादर लेकर सीएम गहलोत जन्नती दरवाजे से होते हुए मजार शरीफ पहुंचे. उन्होंने मखमली चादर और अकीदत के फूलों का नजराना पेश किया.

इस दौरान पुलिस लाइन हेलीपैड पर सीएम गहलोत ने संभागीय आयुक्त, अजमेर के कलेक्टर और एसपी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस बार की उर्स की व्यवस्थाएं काफी अच्छी रही. 40 साल में पहली बार मेरे कपड़े खराब नहीं हुए. मैं काफी अच्छे से जियारत कर वापस लौट रहा हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details