अजमेर.उर्स के चलते कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से गरीब नवाज की दरगाह पर चादर पेश की गई. इस मौके प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और पूर्व विधायक विवेक बंसल सहित कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे. जिन्होंने ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए.
इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बीजेपी संविधान की भावना की धज्जियां उड़ा रही है. हम पर आरोप लगाना भाजपा अध्यक्ष और अन्य बीजेपी नेताओं की मजबूरी है. उन्होंने कहा कि सभी को पता है कि दिल्ली में और पूरे देश में क्या हो रहा है. इसे लेकर पूरा देश चिंतित है. देश में अविश्वास का माहौल चल रहा है. दिल्ली सहित पूरे देश में धरना-प्रदर्शन जारी है. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली के बड़े नेताओं की आलोचना करते तो हम पर आरोप लगाए जाते हैं.
पढ़ें:आरक्षण दलितों और वंचितों के हक की व्यवस्था, BJP इसे खत्म नहीं करेगी-सतीश पूनिया
सीएम गहलोत ने राजस्थान के भाजपा के नेताओं को लेकर कहा कि राज्य के भाजपा के नेताओं पर दिल्ली के नेताओं का दबाव है. इस वजह से ही वो हमारे लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन हम इनकी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहते, क्योंकि हम सिर्फ अपना काम करना चाहते हैं.