अजमेर.जेएलएन अस्पताल में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना और अंबू बैग खरीद में घोटाले को लेकर वकील राजेश टंडन ने सांकेतिक धरना दिया. बुधवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अस्पताल के बाहर बैठकर धरना दिए. टंडन ने कहा कि मैंने यह घोटाला उजागर किया है कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में जेएलएन अस्पताल प्रशासन ने मिलीभगत कर करीब चार करोड़ रुपए का घोटाला कर बीमा कंपनी को अदायगी से बचाया है.
वकील टंडन ने कहा कि इस मामले में राजकोष का भी नुकसान हुआ है. यह सिर्फ आरोप नहीं, बल्कि सरकारी स्तर पर हुई अंकेक्षण रिपोर्ट में भी इसे सत्य पाया गया है. इसी प्रकार अंबू बैग खरीदने में भी 900 रुपए का बैग 9,000 रुपए में खरीद कर करीब 13 लाख रुपए का घोटाला किया है. अब अस्पताल प्रशासन कहता है कि हमने रीजनेबल बैग खरीदे हैं तो कौन विश्वास करेगा कि कोरोना काल में जब एक दूसरे व्यक्ति से दो गज दूर रहना है. तब प्राण रक्षा के लिए एक बार मरीज पर लग चुका बैग दोबारा किसी मरीज को कैसे लगाया जा सकेगा. अस्पताल प्रशासन कोरोना प्रोटोकॉल से परिचित होने के बाबजूद ऐसी भूल कैसे कर सकता है. यह केवल भ्रष्टाचार को दबाने की चेष्टा है.