अजमेर.जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित कोरोना से पीड़ित मरीजों को लेकर खासे गंभीर है. उन्होंने रविवार सुबह इंसीडेंट कमांडर और प्रशासनिक अधिकारियों के घर-घर जाकर कोरोना के मरीजों की सुध लेने के निर्देश दिए. इसके तहत स्वयं कलेक्टर और अन्य अधिकारी कोरोना मरीजों के घर पहुंचे और उनकी कुशलक्षेम पूछी. साथ ही उन्हें चिकित्सा विभाग की ओर से दी जा रही दवाओं के संबंध में भी जानकारी ली. इस दौरान उनका ऑक्सीजन लेवल भी देखा, जिससे कि किसी भी मरीज की ऑक्सीजन के अभाव में जान नहीं जाए.
एसडीएम आलोक कुमार जैन ने बताया कि जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित कोरोना के मरीजों को लेकर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने सुबह कोरोना के मरीजों के हाल जानने के निर्देश दिए. इसके तहत वह स्वयं, एडीएम कैलाश शर्मा सुंदर विलास पहुंचे, जहां उन्होंने कोरोना मरीजों की सुध ली. वहीं अन्य अधिकारियों ने भी विभिन्न क्षेत्रों में जाकर कोरोना के मरीजों की तबीयत पूछी और उन्हें चिकित्सा विभाग की ओर से दी जा रही पर दवा के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि मरीजों के ऑक्सीजन लेवल की भी जांच की.
एसडीएम आलोक जैन ने कहा कि मंडी में सब्जी विक्रेता सुपर स्प्रेडर साबित हो सकते हैं. ऐसे में मंडी में शिविर लगाकर सभी पात्र विक्रेताओं के वैक्सीन लगाई गई, जिससे कि बड़ा विस्फोट होने से रोका जा सके.