राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दानदाताओ खबरदार! अगर सेल्फी और फोटो ली तो होगी कार्रवाई - Ajmer News

अजमेर जिला प्रशासन ने खाद्य सामग्री वितरण के दौरान सेल्फी और फोटोग्राफी पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिला प्रशासन का मानना है कि खाद्य सामग्री वितरण में सेल्फी और फोटोग्राफी के चक्कर में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखते. जिससे संक्रमण का खतरा बना रहता है.

खाद्य वितरण के दौरान फोटोग्राफी पर रोक, Ban on photography during food delivery
खाद्य वितरण के दौरान फोटोग्राफी पर रोक

By

Published : Apr 10, 2020, 8:54 PM IST

अजमेर. जिले में कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रशासन वो सभी प्रयास कर रहा है, जिससे संक्रमण ना फैले. लॉकडाउन के मद्देनजर कई भामाशाह, सामाजिक संगठन, एनजीओ और राजनीति से जुड़े लोग गरीब बेसहारा लोगों को खाद्य सामग्री वितरित कर रहे है.

इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करते. बल्कि खाद्य सामग्री वितरित करते समय सेल्फी और फोटोग्राफी भी करते है. जिससे सरकार के दिशा निर्देशों की पालना नहीं होती. वहीं, दानदाताओं से खाद्य सामग्री लेने वालों की पहचान उजागर होती है. जिससे उसके आत्म सम्मान को ठेस पहुंचती है.

खाद्य वितरण के दौरान फोटोग्राफी पर रोक

अजमेर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि जिला कलेक्टर ने कोरोना वायरस के बचाव को लेकर जारी दिशा निर्देश की पालना के तहत ही खाद्य वस्तुओं के वितरण में सेल्फी और फोटो ग्राफी पर रोक लगाई है.

पढ़ें-राजस्थान में Corona से 8वीं मौत, जयपुर में महिला ने तोड़ा दम, नए 26 और केस, आंकड़ा पहुंचा 489

उन्होंने बताया कि इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते और अपने मोबाइल से खाद्य सामग्री वितरित करते हुए फोटो और सेल्फी खींचते जो की घातक है. इससे संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है. इसलिए खाद्य सामग्री वितरित करते वक्त सेल्फी और फोटो ग्राफी करने पर रोक लगाए की पालना करवाने के सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया है.

उन्होंने बताया कि खाद्य सामाग्री वितरित करते वक्त सेल्फी और फोटोग्राफी करने के साथ ही सोशल डिस्टनसिंग नहीं रखने पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details