राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Hate Speech Row: आदिल चिश्ती ने पहले मांगी माफी फिर पेश किया तर्क! - Ajmer Hate Speech

अजमेर दरगाह के खादिम और अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती के बेटे आदिल चिश्ती ने अपने विवादित बोलों पर तार्किक माफी मांगी (Hate Speech Row) है. यानी माफी तो मांगी है लेकिन अपना पक्ष साफ करते हुए तर्क के साथ!

Hate Speech Row
आदिल चिश्ती ने मांगी माफी

By

Published : Jul 14, 2022, 2:01 PM IST

Updated : Jul 14, 2022, 2:23 PM IST

अजमेर.आदिल चिश्ती का एक Video वायरल हुआ. इसमें उसने हिंदू देवी देवताओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. वीडियो 23 जून का था. सोशल मीडिया पर इस क्लिप के वायरल होने के साथ ही पुलिस ने उस पर कार्रवाई की तैयारी कर ली थी. इस सबके बीच आदिल ने अपने माफीनामा वाला वीडियो भी जारी कर दिया है. जिसमें उसने कहा है कि उसका मकसद किसी भी धर्म को ठेस पहुंचाने का नहीं है. अपनी माफी के साथ ही सरवर चिश्ती के बेटे ने तर्क के आधार पर अपने स्टैंड को क्लियर किया (Prophet Remark Row) है.

वीडियो में क्या बोला आदिल: वीडियो संदेश में आदिल चिश्ती वीडियो में कह रहा है- मैं आदिल चिश्ती 13 जुलाई 2022 को ये वीडियो बना रहा हूं. जो वीडियो मैंने 23 जून को बनाया था उसमें नुपुर शर्मा के सवाल और ऐतराज का मैंने तार्किक जवाब दिया था. मेरे वीडियो को काट छांट कर चलाया जा रहा है. मेरा हिंदू धर्म को टारगेट करने या ठेस पहुंचाने का कोई मकसद नहीं था. मैंने आज तक किसी भी धर्म को ठेस नहीं पहुंचाई है. फिर भी यदि मेरे हिंदू भाइयों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची है तो मैं उनसे माफी मांगता हूं. कुरान में लिखा है कि जो लोग अल्लाह के सिवाय किसी अन्य धर्म की इबादत करते हैं उन्हें बुरा मत कहो. यह कुरान का फरमान है. हमें कोई अधिकार नहीं है कि हम किसी के धर्म और आस्था को ठेस पहुंचाए.

आदिल चिश्ती ने मांगी माफी

पढ़ें-Hate Speech Case : अजमेर से चौथा विवादित वीडियो आया सामने, आदिल चिश्ती ने हिंदू देवी-देवताओं के अस्तित्व पर उठाए सवाल...

'नूपुर शर्मा को जवाब दिया':आदिल ने कहा- मैंने नूपुर शर्मा के बोलों का जवाब दिया था (Ajmer Hate Speech). मेरा कहना है कि चमत्कार धर्म का एक भाग है. दुनिया में कई धर्मों में ऐसी कई बातें हैं जो तार्किक नहीं हैं. फिर भी हम उन्हें मानते हैं क्योंकि हम खुदा पर विश्वास करते हैं. मेरा केवल तार्किक जवाब था. आदिल चिश्ती ने कहा कि 23 जून को भी उसने उदयपुर हत्याकांड पर एक वीडियो बनाया था जिसमें उसने कुरान और हदीस की रोशनी में उस घटना की निंदा की थी और दोनों आरोपियों को कड़ी सजा देने की बात कही थी. उसके बाद भी यदि किसी की आस्था को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं. लेकिन मेरी वीडियो को पूरा देखें बीच में से काट कर न देखें.

क्या कहा था पहले?: गौरतलब है कि, गौहर चिश्ती का चचेरा भाई और सरवर चिश्ती के बेटे आदिल चिश्ती का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में आदिल चिश्ती हिन्दू देवता, भगवान विष्णु के दशावतार, 333 करोड़ देवी देवता और भगवान हनुमान के अस्तित्व को लेकर सवाल उठाता दिखा. सवाल वीडियो के माध्यम से नूपुर शर्मा से किए गए. बताया जा रहा है कि आदिल चिश्ती अपने यूट्यूब चैनल पर विवादित वीडियो डालता है और उसके लिंक सोशल मीडिया पर वायरल करता है. भड़कीले सांप्रदायिक बयान के वीडियो बनाकर वायरल करने वालो में अजमेर से ये अब चौथा मामला सामने आया है.

Last Updated : Jul 14, 2022, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details