राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ADG नीना सिंह पहुंची अजमेर, कर्फ्यूग्रस्त इलाकों का किया दौरा - एडीजी नीना सिंह पहुंची अजमेर

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नीना सिंह बुधवार को अजमेर पहुंची. जहां उन्होंने कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों का सघन दौरा किया. साथ ही पुलिस व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

Curfew areas in Ajmer, एडीजी नीना सिंह पहुंची अजमेर
ADG नीना सिंह पहुंची अजमेर

By

Published : Apr 22, 2020, 7:52 PM IST

अजमेर.राज्य की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नीना सिंह बुधवार को अजमेर पहुंची. जहां उन्होंने अजमेर में कोरोना संक्रमण फैलने के कारण घोषित किए गए कर्फ्यूग्रस्त इलाकों का सघन दौरा किया.

ADG नीना सिंह पहुंची अजमेर

इसके साथ ही उन्होंने अजमेर रेंज के आईजी हवा सिंह घुमरिया और जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप से कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में की जा रही पुलिस व्यवस्थाओं के विषय में बातचीत की और आगे किए जाने वाले प्रयासों के विषय में निर्देश दिए.

पढ़ेंः कडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर राजस्थान पुलिस की नकेल, चालान काटकर सरकार को दिया 2.60 करोड़ रुपए का राजस्व

आईजी हवा सिंह घुमरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नीना सिंह अजमेर पहुंची हैं. जहां उन्होंने अजमेर में कोरोना संक्रमण के कारण घोषित किए गए कर्फ्यू वाले इलाकों के विषय में चर्चा की. इस चर्चा में अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप भी शामिल रहे.

नीना सिंह ने थपथपाई जिला पुलिस की पीठ

एडीजी नीना सिंह ने अजमेर में पुलिस के द्वारा प्रथम लॉकडाउन के दौरान की गई पुलिस व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए उन्हें दिशा-निर्देश भी जारी किया. उन्होंने कहा कि सेकंड लॉकडाउन की अवधि में भी जिला पुलिस जी जान से जुटे रहे और लोगों को मॉडिफाइड लॉकडाउन के विषय में जागृत करते हुए समझाएं कि लोग घरों से बाहर ना निकले.

पढ़ेंःरैपिड टेस्टिंग किट पर सवाल! 'रिव्यू जारी...इसके परिणाम निर्भर करेंगे की रखना है या वापस करना है'

वहीं इनके अलावा कृषि जनित कार्य से जुड़े किसान और मजदूर ही मॉडिफाइड लॉकडाउन में घर से बाहर निकल सकते हैं. इनके अलावा किसी भी व्यक्ति को बेवजह शहर की सड़कों पर या गली-मोहल्लों में घूमते पाया गया, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा बगैर मास्क यदि कोई भी व्यक्ति बाहर घूमता पाया गया तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details