अजमेर. राजस्थान पुलिस के सिविल राइट और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की एडीजी नीना सिंह बुधवार को अजमेर प्रवास पर रही. उन्हें पुलिस लाइन पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन की कार्यप्रणाली को देखा. साथ ही यहां का भौतिक सत्यापन भी किया. उन्होंने पुलिस लाइन में संबंधित शाखा के प्रभारी से वार्तालाप कर जानकारी ली.
एडीजी नीना सिंह ने किया अजमेर पुलिस का वार्षिक निरीक्षण - अजमेर पुलिस न्यूज
राजस्थान पुलिस के सिविल राइट और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की एडीजी नीना सिंह बुधवार को अजमेर प्रवास पर रहीं. इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन में संबंधित शाखा के प्रभारी से वार्तालाप कर जानकारी ली.
इसके बाद एडीजी नीना सिंह ने अजमेर जिले के सभी अधिकारियों की बैठक लेकर अपराधों के बारे में जानकारी ली. साथ ही इन्हें रोकने को लेकर आगामी दिनों में किए जाने वाले कार्यों के बारे में भी पूछा. बैठक के बाद एडीजी सिंह जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. जहां उन्होंने ऑफिस का बारीकी से जायजा लिया और एसपी जगदीश शर्मा से कार्यप्रणाली के बारे में जाना.
बता दें कि एडीजी सिंह बुधवार रात्रि विश्राम भी अजमेर करेंगी और गुरुवार सुबह एक सीओ और एक थाने का निरीक्षण करेंगी. इसके बाद अजमेर से जयपुर के लिए लौटेंगी. निरीक्षण के दौरान कोरोना गाइडलाइन के चलते परेड संपर्क सभा और डेमो पर राजस्थान पुलिस ने रोक लगाई गई है. इसके चलते यह सब इस बार नहीं हो सका. एडीजी सिंह के निरीक्षण के दौरान आईजी एस सेंगाथिर, एसपी जगदीश चंद्र शर्मा, एएसपी राजेश चौधरी, वैभव शर्मा, सीताराम प्रजापत, किशन भाटी, डीएसपी डॉ प्रियंका रघुवंशी सहित अन्य मौजूद रहे.