अजमेर.एडीजी गोविंद गुप्ता 2 दिन के दौरे पर अजमेर आए हुए थे. वहीं अजमेर पुलिस लाइन में एसपी ऑफिस सहित अभय कमांड सेंटर का वार्षिक निरीक्षण किया गया. एडीजी गोविंद गुप्ता ने आला अधिकारियों की पुलिस लाइन स्थित सभागार भवन में क्राइम बैठक ली.
एडीजी गोविंद गुप्ता ने किया निरीक्षण एडीजी ने क्राइम बैठक के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि वह अजमेर जिले के सालाना निरीक्षण के लिए अजमेर पहुंचे हैं. जहां सबसे पहले सीओ सर्किल ऑफिस , किशनगढ़ गेगल थाना ,व अभयकमांड सहित पुलिस लाइन का इंस्पेक्शन किया गया.
एडीजी गुप्ता ने कहा कि अजमेर जिले में अपराध को लेकर और सरकार की गाइड लाइन के अनुरूप अच्छी स्थिति पाई गई है. एडीजी ने यह भी कहा कि उन्हे प्रसन्नता है कि जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस मुख्यालय द्वारा जो भी डायरेक्शन दिए जाते हैं, उन्हें फॉलो किया गया है. वहीं एडीजी ने अजमेर एसपी की तारीफ करते हुए कहा कि वे बधाई के पात्र हैं. अपराध की बढ़ोतरी हुई है और सरकार की मंशा है कि हम एफआईआर के आंकड़ों पर ज्यादा ध्यान नहीं दें.
एडीजी के अनुसार उनकी प्राथमिकता यह है कि पीड़ित के अनुरूप एफ.आई.आर दर्ज होनी चाहिए. एडीजी ने यह भी कहा कि कई तरह के विशेष अभियान विशेष परिस्थितियों के तहत चलाए जा रहे हैं जो कि खासतौर पर मादक पदार्थ को लेकर है. इस अभियान में जिले के सभी अधिकारियों को अवगत करवाया गया क्योंकि अजमेर, पुष्कर सहित दरगाह में इस तरह की समस्याएं काफी देखने को मिलती है.
इसको लेकर पुलिस अब सख्त कदम उठाएगी और कार्रवाई करेगी. वहीं पुलिस के साप्ताहिक अवकाश पर कहा कि यह मामला मुख्यालय का है. एडीजी ने अभय कमांड सेंटर के कैमरे के प्रश्न पर कहा कि एक फेज का काम हुआ है अभी तक 200 कैमरे लगाए जा चुके हैं और 600 कैमरे लगने बाकी हैं, जो कि दूसरे फेज में जल्द ही लगाए जाएंगे.