अजमेर. राजस्थान पुलिस तकनीकी सेवाओं के अतिरिक्त महानिदेशक सुनील दत्त गुरुवार को अजमेर पहुंचे. यहां उनके तरफ से आईजी ऑफिस का वार्षिक निरीक्षण किया गया और अधिकारियों की बैठक भी ली गई.
अतिरिक्त महानिदेशक सुनील दत्त अजमेर पहुंचे एडीजी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान पुलिस तकनीकी रूप से और मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले को लेकर डिजिटल रूप से अपग्रेड किया जा रहा है. एक तरफ आंकड़ों को एनालॉग से डिजिटल भी किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ विभाग सीसीटीएनएस सॉफ्टवेयर से भी काम कर रहा है.
पढ़ेंः सूर्यग्रहण के दोष से बचने के लिए लोगों ने किए जतन, यज्ञ और दान पुण्य का दौर रहा जारी
जो अपराधियों को पकड़ने में काफी कारगर है. एडीजी सुनील दत्त ने कहा कि पुलिस सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हो रही है. सोशल मीडिया के जरिए अधिक से अधिक आम जन से जुड़कर अपराधों में कमी लाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि वार्षिक निरीक्षण से गत साल हुए कार्यों का लेखा-जोखा भी लिया गया और आगामी साल की प्राथमिकताओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई.
पढ़ेंः अजमेर में 3 सूत्रीय मांग को लेकर शिक्षकों का धरना
एडीजी सुनील दत्त भीलवाड़ा जिले का भी वार्षिक निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण के दौरान आयोजित संजीव कुमार नर्सरी पुलिस अधीक्षक और राष्ट्रदीप सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. निरीक्षक कार्यालय पर पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया.