केकड़ी (अजमेर).जिले में आबकारी विभाग की टीम ने शुक्रवार को सावर की सांसी बस्ती के एक खेत में अवैध रूप से बन रही हथकड़ शराब पर कार्रवाई कर 60 लीटर हथकड़ शराब बरामद की है. साथ ही
अजमेरः आबकारी विभाग ने कार्रवाई कर बरामद की 60 लीटर हथकढ़ शराब - Rated News Cucumber News
अजमेर में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध हथकड़ शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत टीम ने शुक्रवार को सावर में कार्रवाई कर दो हजार लीटर हथकड़ शराब के वॉश को नष्ट किया. साथ ही 60 लीटर हथकड़ शराब भी बरामद की है.
![अजमेरः आबकारी विभाग ने कार्रवाई कर बरामद की 60 लीटर हथकढ़ शराब Ajmer News,अजमेर खबर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6927922-thumbnail-3x2-ajmer-kekali.jpg)
60 लीटर हथकड़ शराब की बरामद
60 लीटर हथकड़ शराब की बरामद
वहीं आबकारी थाना प्रभारी निर्मला चैधरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने दो हजार लीटर हथकड़ शराब के वॉश और शराब बनाने वाली दो भट्टियों को नष्ट कर दिया. इस कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग के महावीर सिंह राठौड़, थाना प्रभारी निर्मला चैधरी और प्रहराधिकारी शिवराज मौजूद थे.