राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः आबकारी विभाग ने कार्रवाई कर बरामद की 60 लीटर हथकढ़ शराब

अजमेर में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध हथकड़ शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत टीम ने शुक्रवार को सावर में कार्रवाई कर दो हजार लीटर हथकड़ शराब के वॉश को नष्ट किया. साथ ही 60 लीटर हथकड़ शराब भी बरामद की है.

Ajmer News,अजमेर खबर
60 लीटर हथकड़ शराब की बरामद

By

Published : Apr 24, 2020, 9:01 PM IST

केकड़ी (अजमेर).जिले में आबकारी विभाग की टीम ने शुक्रवार को सावर की सांसी बस्ती के एक खेत में अवैध रूप से बन रही हथकड़ शराब पर कार्रवाई कर 60 लीटर हथकड़ शराब बरामद की है. साथ ही

60 लीटर हथकड़ शराब की बरामद

पढ़ेंःप्रदेश में बने क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर प्रति व्यक्ति अधिकतम 2 हजार 440 रुपए हो रहे खर्च, अब तक 63 लाख से अधिक का आवंटनः रिपोर्ट

वहीं आबकारी थाना प्रभारी निर्मला चैधरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने दो हजार लीटर हथकड़ शराब के वॉश और शराब बनाने वाली दो भट्टियों को नष्ट कर दिया. इस कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग के महावीर सिंह राठौड़, थाना प्रभारी निर्मला चैधरी और प्रहराधिकारी शिवराज मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details