राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः नशे की लत पूरी करने के लिए करता था चोरी, गिरफ्तार - Rajasthan News

अजमेर दरगाह थाना क्षेत्र में लाखों रुपए के गहने चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुुलिस ने आरोपी के पास से गहने भी बरामद कर लिए गए हैं. वहीं आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है.

अजमेर में चोरी का आरोपी गिरफ्तार, अजमेर में चोरी, Theft in ajmer
चोरी का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 11, 2020, 7:41 PM IST

अजमेर.विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के पास रहने वाले व्यक्ति के घर से लाखों रुपए के गहने चुराने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. आरोपी ने नशे के लिए वारदात अंजाम देने की बात भी कबूली है. आरोपी से चोरी किए गए सोने के गहने भी बरामद कर लिए गए हैं.

चोरी का आरोपी गिरफ्तार

दरगाह थाना प्रभारी रविंद्र सिंह हाड़ा ने बताया कि गत 13 सितंबर को खादिम मोहल्ला निवासी असलम के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. असलम खान की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था. मामले में थाने की टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश भी दिए गए थे. इस पर टीम ने जनेश्वर रोड अंदर कोर्ट में किराए से रहने वाले सैफुद्दीन को मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया.

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सवा लाख रुपए के सोने के जेवरात जब्त कर दिए गए हैं. आरोपी ने बताया कि गेट खुला हुआ था तो वह घर में घुस गया. लोगों की गैरमौजूदगी में अलमारी खोली तो गहने और रेजगारी मिली. जिसे वह चुरा कर फरार हो गया.

ये पढ़ें:बूंदी: केशवरायपाटन में SDM ने की स्वेच्छा से कोरोना जांच करवाने की पहल

पुलिस को आशंका है कि आरोपी सैफुद्दीन से और भी वारदातें खुल सकती है. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. इस पूरी कार्रवाई में एएसआई कुंदन सिंह शिशुपाल, हेड कांस्टेबल उदयभान, कांस्टेबल दिनेश, ब्रह्मदत्त, जावेद विजय, अजय, प्रेमाराम, कुलदीप, घनश्याम सहित काफी लोग शामिल रहे.

विक्रम शर्मा हत्याकांड में आरोपी गिरफ्तार

अजमेर जिले के बहुचर्चित विक्रम शर्मा हत्याकांड के शार्प शूटर संदीप खटोड़ को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की टीम ने हनुमानगढ़ से आरोपी को दबोचा है. विक्रम शर्मा की मौत का सौदा 20 लाख रुपए में तय हुआ था.

मामले का खुलासा करते हुए डीएसपी डॉ. प्रियंका रघुवंशी ने बताया कि विक्रम शर्मा को मौत के घाट उतारने वाले शार्प शूटर और अन्य आरोपियों के पीछे पुलिस की टीम लगातार लगी थी. कई बार पुलिस की टीम को चकमा देकर शातिर भागने में कामयाब हो गए, लेकिन इस बार हनुमानगढ़ के भांकरावाली से हरियाणा के सिरसा निवासी शार्प शूटर संदीप को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details