अजमेर.विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के पास रहने वाले व्यक्ति के घर से लाखों रुपए के गहने चुराने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. आरोपी ने नशे के लिए वारदात अंजाम देने की बात भी कबूली है. आरोपी से चोरी किए गए सोने के गहने भी बरामद कर लिए गए हैं.
दरगाह थाना प्रभारी रविंद्र सिंह हाड़ा ने बताया कि गत 13 सितंबर को खादिम मोहल्ला निवासी असलम के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. असलम खान की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था. मामले में थाने की टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश भी दिए गए थे. इस पर टीम ने जनेश्वर रोड अंदर कोर्ट में किराए से रहने वाले सैफुद्दीन को मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया.
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सवा लाख रुपए के सोने के जेवरात जब्त कर दिए गए हैं. आरोपी ने बताया कि गेट खुला हुआ था तो वह घर में घुस गया. लोगों की गैरमौजूदगी में अलमारी खोली तो गहने और रेजगारी मिली. जिसे वह चुरा कर फरार हो गया.
ये पढ़ें:बूंदी: केशवरायपाटन में SDM ने की स्वेच्छा से कोरोना जांच करवाने की पहल