अजमेर.आदर्श नगर थाना पुलिस ने रेप के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों पर पति के साथ चाय की थड़ी चलाने वाली विवाहिता से रेप करने का आरोप (Married woman rape case in Ajmer) है. पीड़िता के अनुसार, आरोपी उसे पति को उठवाने की धमकी दे होटल ले गए और रेप किया. आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.
सीओ साउथ राजेंद्र सिंह बुरडक ने बताया कि रेप के मामले में दीपक गुर्जर, जगदीश गुर्जर और जावेद उर्फ जावेद खान को गिरफ्तार किया गया. पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया था कि वह और उसका पति चाय की दुकान चलाते हैं. पिछले तीन-चार माह से दीपक गुर्जर, उसके साथी जगदीश गुर्जर एवं जावेद खान चाय की दुकान पर आकर बैठ जाते थे और विवाहिता को बार-बार अपने पास बुलाने का बहाना बनाते थे. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसे डरा धमकाकर जबरदस्ती दीपक से बात करने का दबाव डालते थे. वहीं आरोपी दीपक ने पति को उठवा लेने की धमकी देकर उसे होटल में ले जाकर दो बार रेप किया. इस दौरान उसके दोस्त जगदीश गुर्जर और जावेद खान भी उसका साथ दे रहे थे.
पढ़ें:Rape case in Alwar: बाथरूम में घुसकर विवाहिता से रेप, आरोपी गिरफ्तार
घटना के बाद जब पीड़िता गुमशुम रहने लगी, तब पति ने कारण पूछा. इस पर पीड़िता ने आपबीती बताई. इसके बाद पीड़िता ने 19 मई को पति के साथ थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया था. आरोपी दीपक ने अपने साथी जगदीश और जावेद को कहा था कि जब पीड़िता का पति चाय की थड़ी पर नहीं हो, तब उसे परेशान किया करो जिससे वह उससे बात करने लगे. जब बात करने लगी, तब दीपक ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर वह उसके साथ नहीं गई, तो उसके पति को उठवा देगा. वह चाय की थड़ी को आग लगाने की धमकी भी देता.
पढ़ें:भरतपुर: विवाहिता से दुष्कर्म का मामला, 2 महीने से फरार आरोपी गिरफ्तार
रेप के बाद की बेरहमी से मारपीट: होटल में घटना के बाद जब पीड़िता ने आरोपी दीपक को कहा कि वह अपने पति को सबकुछ बता देगी, तब दीपक ने पीड़िता के साथ होटल के कमरे में दरिंदगी करते हुए मारपीट की. घटना से पहले आरोपी जगदीश चाय की थड़ी पर रेकी करता था और जावेद पीड़िता से बात करता था. इन दोनों के लिए दीपक बॉस बना हुआ था. उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी दीपक राजस्थान स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन में मृतक आश्रित कर्मचारी है. वह पूर्व में भी राहगीरों को धमकाने एवं मारपीट करने का आदी रहा है. पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त स्कूटी भी आरोपियों से बरामद की है.