राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Thugs arrested in Ajmer: रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेरोजगारों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी, दो शातिर आरोपी गिरफ्तार

रेलवे में जॉब दिलाने का झांसा देकर बेरोजगार युवाओं से लाखों रुपए ऐंठने वाले दो शातिर आरोपियों को रामगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (Accused of promising railway job arrested in Ajmer) है. दोनों आरोपी लम्बे समय से फरार चल रहे थे. दोनों पर रामगंज सहित विभिन्न थानों में 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

By

Published : May 17, 2022, 11:10 PM IST

Accused of promising railway job arrested in Ajmer
रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेरोजगारों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी, दो शातिर आरोपी गिरफ्तार

अजमेर. रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर बेरोजगार युवकों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर लंबे समय से फरार चल रहे दो शातिर आरोपी मंगलवार को पुलिस के हत्थे चढ़ ही गए. रामगंज थाना पुलिस ने दोनों शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर (Accused of promising railway job arrested in Ajmer) लिया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ रामगंज थाना सहित विभिन्न थानों में 11 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.

मामले में जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर होशियार सिंह ने बताया कि रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी नेहा चौधरी और हैदर आरोपियों ने की है. रामगंज थाने में आरोपियों के खिलाफ 2019 में प्रकरण दर्ज हुआ था. तब से आरोपी फरार चल रहे थे. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में धोखाधड़ी के प्रकरण दर्ज हुए थे. इनमें नसीराबाद सदर थाना, गंज थाना, क्रिश्चियन गंज थाना सहित अन्य थाने शामिल हैं. आरोपियों ने पीड़ितों से रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर 3-3 लाख रुपए लिये थे. प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार थे. दोनों को घर से ही गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 406, 120 बी के तहत प्रकरण दर्ज हैं. इधर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने रेलवे में नोकरी दिलाने के मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी मूलतः गेगल का रहने वाला सरताज खान है. मामले में रामगंज थाने में गिरफ्तार नेहा चौधरी के साथ सरताज खान लंबे समय से रहता था. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

पढ़ें:झुंझुनू : रेलवे में नौकरी का झांसा देकर लाखों ठगे, आरोपी आरपीएफ कांस्टेबल गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details