अजमेर.प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से दुष्कर्म की खबरें आती रहती हैं. वहीं अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में गत 29 सितंबर की रात मां से मिलने पीहर आई विवाहिता के साथ दुष्कर्म हुआ. आरोपी ने महिला को खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया. जिसके खिलाफ रामगंज थाने में मामला दर्ज किया गया. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
थाना अधिकारी सत्येंद्र सिंह नेगी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न टीमें गठित करके जगह-जगह पर दबिश देना शुरू कर दिया. जिसका नतीजा यह हुआ कि 2 दिन बाद दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी का जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में मेडिकल मुआयना करवाकर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को जेल भेजने के आदेश दे दिए हैं.