राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: विवाहिता से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार - rape accused arrested in Ajmer

अजमेर के रामगंज थाना पुलिस ने विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी का मेडिकल करवाकर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. आरोपी ने 29 सितंबर की रात मां से मिलने पीहर आई विवाहिता को बंदी बनाकर दुष्कर्म किया था.

rape accused arrested in Ajmer, अजमेर में विवाहिता से दुष्कर्म, दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 4, 2020, 10:32 PM IST

अजमेर.प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से दुष्कर्म की खबरें आती रहती हैं. वहीं अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में गत 29 सितंबर की रात मां से मिलने पीहर आई विवाहिता के साथ दुष्कर्म हुआ. आरोपी ने महिला को खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया. जिसके खिलाफ रामगंज थाने में मामला दर्ज किया गया. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

थाना अधिकारी सत्येंद्र सिंह नेगी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न टीमें गठित करके जगह-जगह पर दबिश देना शुरू कर दिया. जिसका नतीजा यह हुआ कि 2 दिन बाद दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी का जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में मेडिकल मुआयना करवाकर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को जेल भेजने के आदेश दे दिए हैं.

बता दें कि आरोपी ने विवाहिता के साथ बंधक बनाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. इस घटना में उसके दो और साथियों ने भी उसकी मदद की थी. वहीं पुलिस ने दुष्कर्म और एससी-एसटी की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच दक्षिण व्रत अधिकारी मुकेश सोनी को सौंप दी है.

ये पढ़ें:हनुमानगढ़: नाबालिग से जबरन शादी और दुष्कर्म का मामला, 4 के खिलाफ मामला दर्ज

बता दें कि उक्त मामले में हिंदूवादी संगठन की ओर से आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की भी मांग की जा रही थी. वहीं एडीएम सिटी से भी मांग की गई थी. घटना को लेकर जिले भर में काफी गहरा रोष देखा जा रहा था. वहीं सोशल मीडिया के जरिए पुलिस ने आरोपी को सबक सिखाने की भी गुहार लगाई जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details