राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: ख्वाजा गरीब नवाज पर कथित टिप्पणी करने का आरोपी उज्जैन में मिला, पुलिस ने थमाया नोटिस - आरोपी को नोटिस जारी

अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती पर तथाकथित अपमानजनक टिप्पणी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी शख्स को ढूंढ निकाला है. पुलिस के मुताबिक आरोपी उज्जैन में है. पुलिस ने उसे 7 दिन के अंदर थाने में अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस दिया है.

ख्वाजा गरीब नवाज, ajmer police investigation
ख्वाजा गरीब नवाज पर टिप्पणी आरोपी को नोटिस जारी

By

Published : Jan 8, 2021, 1:06 PM IST

अजमेर.सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह को लेकर कथित अपमानजनक टिप्पणी करने वाले शख्स को दरगाह थाना पुलिस ने उज्जैन में ढूंढ निकाला है. पुलिस ने उसे 7 दिन का नोटिस दिया है. जिसमें उसे दरगाह थाने में आकर अपना पक्ष रखने के लिए पाबंद किया है. अगर आरोपी 7 दिन में अजमेर नहीं आता है, तो आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाएगा.

ख्वाजा गरीब नवाज पर टिप्पणी आरोपी को नोटिस जारी

यह भी पढ़े:बड़ा हादसाः बाड़मेर में निर्माणाधीन कुएं की मिट्टी ढहने से 4 मजदूर दबे, 2 की मौत

थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ख्वाजा गरीब नवाज पर टिप्पणी कर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाला आरोपी महाराष्ट्र मालेगांव निवासी जितेंद्रनाथ उर्फ देवाचार्य पुलिस को उज्जैन में मिला है. पुलिस ने आरोपी को सीआरपीसी की धारा 41 में नोटिस दिया है जिसके तहत 7 दिन में आरोपी जितेंद्रनाथ को अजमेर दरगाह थाने में उपस्थित होकर पुलिस पूछताछ में सहयोग करना होगा. 7 दिन में उपस्थित नहीं होता है तो उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़े:दर्दनाक हादसा! खेलते-खेलते टांके में गिरे दो मासूम, बच्चों को बचाने कूदी मां सहित तीनों की डूबकर मौत

बता दे कि गत 3 जनवरी को दरगाह कमेटी अंजुमन की दोनों कमेटी में दरगाह दीवान साहब के प्रतिनिधि की ओर से दरगाह थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. जिसमें पुलिस ने दरगाह नाजिम की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने और अनर्गल टिप्पणी करने के आरोप पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की. पुलिस की साइबर सेल ने आरोपी को ढूंढने में मदद की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details