अजमेर.रामगंज थाना पुलिस ने रिवॉल्वर से फायरिंग और डकैती के आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर उदयपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए हैं.
थानाप्रभारी गोमाराम ने जानकारी देते हुए बताया कि नोएडा सेक्टर 122 गौतम बुद्ध नगर निवासी योगेश राय पुत्र गिरधारी लाल और निखिल पुत्र राजकुमार प्रसाद बीती 9 अगस्त को स्वरूपगंज सिरोही से डस्टर कार से रवाना हुए थे. दोनों को नोएडा जाना था और 10 अगस्त को सुबह करीब 3:30 से 4 बजे के बीच अजमेर के दौराई क्षेत्र के निकट चार से पांच लोगों ने उनकी कार को रोक लिया. रिवाल्वर से ड्राइवर को गोली मार आरोपी कार लेकर फरार हो गए. इस मामले में पुलिस ने लूट, मारपीट और जान से मारने का मामला दर्ज किया था.
होगी शिनाख्त परेड
वारदात में शामिल चक वन बी छोटी साधुवाली जवाहर नगर श्रीगंगानगर निवासी भोला उर्फ हरियाणवी और भोला सिंह पुत्र रघुवीर सिंह की पुलिस को तलाश थी. वहीं बाद में श्रीगंगानगर पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया. उसे एक अन्य मामले में उदयपुर पुलिस ने भी गिरफ्तार किया था.