अजमेर. अवैध हथियार रखने वाले लोगों के खिलाफ जिला पुलिस का अभियान जारी है. अभियान के तहत दरगाह थाना पुलिस ने एक आरोपी को देशी कट्टे मय कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. दरगाह थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी दिलनवाज लाखन कोटडी स्टेट नूरानी मस्जिद के पास का निवासी है. आरोपी के खिलाफ दरगाह थाने में मारपीट के कई मुकदमे दर्ज हैं.
मुखबिर की सूचना पर आरोपी दिलनवाज को पकड़ा गया है. आरोपी की तलाशी लिए जाने पर उसके पास से एक देशी कट्टा मय कारतूस के गिरफ्तार किया गया है. आरोपी दिलनवाज बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. उन्होंने बताया कि आरोपी दिलनवाज देशी कट्टा कहां से खरीद के लाया, इसके बारे में पूछताछ की जा रही है. साथ ही वह कौन सी वारदात को अंजाम देने वाला था इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.