अजमेर. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को अजमेर में गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस की टीम ने लोहाखान क्षेत्र से युवक को पकड़ा है. जहां उसके खिलाफ दिल्ली में मुकदमा दर्ज किया गया था.
बता दें कि लोहाखान निवासी मनीष ने ई-मेल पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी थी. मेल मुख्यमंत्री केजरीवाल के ऑफिशल मेल पर किया गया था. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. शनिवार देर रात दिल्ली पुलिस की टीम अजमेर पहुंची और मनीष को उसके घर से पकड़ लिया. पुलिस ने उसका लैपटॉप भी जब्त कर लिया है, इसकी साइबर विशेषज्ञों से जांच करवाई जा रही है.