राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को धमकी देने का आरोपी अजमेर से गिरफ्तार - अजमेर न्यूज

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धमकी देने के मामले में दिल्ली पुलिस ने अजमेर से एक युवक को गिरफ्तार किया है. बता दें कि लोहाखान निवासी मनीष ने ई-मेल के जरिए अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए मनीष को अजमेर से गिरफ्तार कर लिया गया है.

Ajmer news, अजमेर न्यूज

By

Published : Oct 6, 2019, 3:31 PM IST

अजमेर. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को अजमेर में गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस की टीम ने लोहाखान क्षेत्र से युवक को पकड़ा है. जहां उसके खिलाफ दिल्ली में मुकदमा दर्ज किया गया था.

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि लोहाखान निवासी मनीष ने ई-मेल पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी थी. मेल मुख्यमंत्री केजरीवाल के ऑफिशल मेल पर किया गया था. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. शनिवार देर रात दिल्ली पुलिस की टीम अजमेर पहुंची और मनीष को उसके घर से पकड़ लिया. पुलिस ने उसका लैपटॉप भी जब्त कर लिया है, इसकी साइबर विशेषज्ञों से जांच करवाई जा रही है.

पढ़ें:वीसी के दौरान निलंबित किए एईएन को मिली राहत...निलंबन पर राजस्थान हाईकोर्ट की रोक

पेशे से इंजीनियर है आरोपी

जानकारी के अनुसार आरोपी मनीष पेशे से इंजीनियर है और मौजूदा समय में वह बेरोजगार है. दिल्ली पुलिस आरोपी द्वारा धमकी देने और अन्य तथ्यों की जांच में जुटी है. इसी दौरान सिविल लाइन थाना पुलिस कर्मी भी साथ में मौजूद रहे. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने प्रकरण के तथ्य को लेकर कोई अधिकृत खुलासा नहीं किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details