राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में महिला को जबरदस्ती शराब पिलाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार - अजमेर न्यूज

अजमेर के दरगाह थाना पुलिस ने महिला को शराब पिलाकर मारपीट करने और उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि महिला ने आरोपी के खिलाफ 25 शिकायत दर्ज करवाई थी.

Accused arrested for raping in Ajmer, अजमेर में महिला के साथ दुष्कर्म, अजमेर में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 17, 2019, 1:58 PM IST

अजमेर.शहर के दरगाह थाना पुलिस ने महिला को शराब पिलाकर मारपीट करने और उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद आरोपी का जवाहरलाल नेहरू अस्पताल अजमेर में मेडिकल करवाया गया है. वहीं आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर रखा गया है.

अजमेर में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

थाना प्रभारी हेमराज ने बताया कि लोंगिया मोहल्ला नवल नगर गली नंबर 6 निवासी साजिद हुसैन को अनुसंधान के लिए हिरासत में लिया गया था. जहां आरोपी से पूछताछ के बाद प्रकरण में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के खिलाफ 25 सितंबर को शिकायत मिली थी. जिसके बाद 26 सितंबर को पीड़िता के शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया. पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि उसका ससुराल पक्ष और पिहर पक्ष दोनों के साथ अनबन होने के बजह से वह दरगाह में रहती थी. जहां उसे साजिद नामक युवक मिला जिसने उसे जबरदस्ती शराब पिलाकर उसके साथ मारपीट की और दुष्कर्म किया.

ये पढ़ें: अजमेर: दरगाह परिसर में जुम्मे की नमाज के समय में परिवर्तन को लेकर खड़ा हुआ विवाद

वहीं पुलिस ने दर्ज रिपोर्ट के आधार पर आरोपी की तलाश शुरु की. जिससे पता चला की आरोपी अपने ससुराल गया हुआ है. जहां से लौटने पर पुलिस ने उसे दरगाह क्षेत्र से हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर पीड़िता को बंधक बनाने और उसके साथ बलात्कार करने की धारा लगाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details