अजमेर. इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर महिला को ब्लैकमेल करने और लाखों की नकदी और जेवर हड़पने वाले आरोपी को (Woman Blackmailed on Instagram) पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने महिला को उसकी और उसकी बेटियों की फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी थी. जिसके बदले में आरोपी उससे पैसों की डिमांड करता था. पुलिस आरोपी ने पूछताछ कर रही है.
क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी डॉ रविश सामरिया ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने 27 अगस्त को प्रकरण दर्ज (Woman Blackmailed in Ajmer) करवाया था. पीड़िता का आरोप था कि व्यक्ति ने उसकी फोटो को गलत तरीके से एडिट कर उसे इंस्टाग्राम के जरिए भेजकर उसे धमकाया. महिला का आरोप है कि आरोपी उसे ब्लैकमेल कर रहा था. पीड़िता ने बताया कि इंस्टाग्राम पर जब उसने रिप्लाई नहीं दिया और उसे ब्लॉक कर दिया तो आरोपी ने वही एडिटेड फोटो फर्जी आईडी बनाकर महिला की बड़ी बेटी को इंस्टाग्राम पर भेजी. साथ ही आरोपी ने ब्लैकमेल कर 7 लाख रुपए की डिमांड की.
आरोपी ने पीड़िता और उसकी बेटियों की फोटो वायरल करने की धमकी थी. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने ब्लैकमेल कर उससे 3 लाख 75 हजार रुपए नकद और 4 लाख के 2 सोने के कंगन, दो अंगूठी हड़प ली. परेशान होकर महिला ने थाने में मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.