राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर महिला को ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार - ETV Bharat Rajasthan news

अजमेर में इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर महिला को ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने (Woman Blackmailed on Instagram) आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने महिला को ब्लैकमेल कर उससे लाखों की नकदी और जेवर हड़प ले लिए थे. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Woman Blackmailed in Ajmer
अजमेर में ब्लैकमेल कर लाखों हड़पने का मामला

By

Published : Sep 5, 2022, 10:53 PM IST

अजमेर. इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर महिला को ब्लैकमेल करने और लाखों की नकदी और जेवर हड़पने वाले आरोपी को (Woman Blackmailed on Instagram) पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने महिला को उसकी और उसकी बेटियों की फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी थी. जिसके बदले में आरोपी उससे पैसों की डिमांड करता था. पुलिस आरोपी ने पूछताछ कर रही है.

क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी डॉ रविश सामरिया ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने 27 अगस्त को प्रकरण दर्ज (Woman Blackmailed in Ajmer) करवाया था. पीड़िता का आरोप था कि व्यक्ति ने उसकी फोटो को गलत तरीके से एडिट कर उसे इंस्टाग्राम के जरिए भेजकर उसे धमकाया. महिला का आरोप है कि आरोपी उसे ब्लैकमेल कर रहा था. पीड़िता ने बताया कि इंस्टाग्राम पर जब उसने रिप्लाई नहीं दिया और उसे ब्लॉक कर दिया तो आरोपी ने वही एडिटेड फोटो फर्जी आईडी बनाकर महिला की बड़ी बेटी को इंस्टाग्राम पर भेजी. साथ ही आरोपी ने ब्लैकमेल कर 7 लाख रुपए की डिमांड की.

इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर महिला को ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

आरोपी ने पीड़िता और उसकी बेटियों की फोटो वायरल करने की धमकी थी. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने ब्लैकमेल कर उससे 3 लाख 75 हजार रुपए नकद और 4 लाख के 2 सोने के कंगन, दो अंगूठी हड़प ली. परेशान होकर महिला ने थाने में मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें. Blackmailing Gang: किशोरों को ब्लैकमेल कर नकदी ऐंठने वाली गैंग सक्रिय...ऐसे बचें

ये है आरोपी :क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी डॉ रविश सामरिया ने बताया कि महिला को ब्लैकमेल करने के आरोप में नागौर जिले के बुटाटी कस्बे में सुनारों का बास क्षेत्र से 21 वर्षीय हरेंद्र जांगिड़ को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से सोने के कंगन और अंगूठी (सोना गली हुई अवस्था) बरामद किया गया है. आरोपी के खिलाफ उदयपुर के प्रताप नगर थाने में भी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है. उन्होंने बताया कि प्रकरण के अन्य आरोपियों की भी तलाशी की जा रही है.

इंस्टाग्राम हैक होने से बचाव के तरीके:स्ट्रांग पासवर्ड बनाएं. हमेशा अपने इंस्टाग्राम में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन हमेशा इनेबल रखना चाहिए. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा लॉग आउट करें. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को किसी अन्य सोशल एप से लिंक न करें. यूजर्स किसी भी फेक लिंक को क्लिक नहीं करें. यूजर्स को किसी भी अनजान व्यक्ति को फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट नहीं करनी चाहिए. अपने मोबाइल को किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details